दस दिन में ही पकड़ लिए लूटकांड में शामिल चार आरोपित
खुलासा साढ़े पंद्रह हजार नकद, टैब और मोबाइल लूट लिया था एक बाइक, चौदह सौ नकद और मोबाइल बरामद किया फोटो संख्या 05 कैप्शन - लूटकांड में पकड़े गए अभियुक्त के बारे में जानकारी देते एसपी मनीष...
खुलासा
साढ़े पंद्रह हजार नकद, टैब और मोबाइल लूट लिया था
एक बाइक, चौदह सौ नकद और मोबाइल बरामद किया
फोटो संख्या 05 कैप्शन - लूटकांड में पकड़े गए अभियुक्त के बारे में जानकारी देते एसपी मनीष कुमार।
बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में करीब दस दिनों पहले उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मी से हुई लूटपाट के मामले में शामिल चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चारों एक ही गांव के रहने वाले हैं।
बता दें कि बीते 25 जुलाई की रात में कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के उड़ियानगंज-छतनवार मोड़ के पास उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के एक कर्मी से साढ़े पंद्रह हजार नकद, उसका टैब और मोबाइल लूट लिया गया। चार आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दिया था। शनिवार को पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि चारों आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इस घटना में शामिल मनीष यादव पिता श्रीकांत यादव, नितेश यादव व गणेश यादव दोनों पिता रामेश्वर यादव और रविशंकर पासवान पिता श्रीभगवान पासवान को बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। चारों चक्की लक्ष्मण डेरा के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने एक बाइक, चौदह सौ नकद और एक मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि नया भोजपुर ओपी क्षेत्र में हुई लूटपाट की घटना को भी उन्हीं सबों ने अंजाम दिया था। घटना के दौरान लूटा गया सैमसंग का टैब मनीष यादव के घर से बरामद किया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।