ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरस्कॉर्पियो पर लदी पचास लाख की शराब जब्त

स्कॉर्पियो पर लदी पचास लाख की शराब जब्त

कृष्णाब्रह्म पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। यूपी नंबर की एक स्कॉर्पियो पर तस्करी के लिए जा रही कुल 90 पेटी शराब को उसने अरियांव पंचायत के शिवध्यानी डेरा गांव से जब्त कर लिया। हैरानी की बात यह है कि...

स्कॉर्पियो पर लदी पचास लाख की शराब जब्त
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरMon, 21 Oct 2019 12:08 PM
ऐप पर पढ़ें

कृष्णाब्रह्म। निज प्रतिनिधि

कृष्णाब्रह्म पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। यूपी नंबर की एक स्कॉर्पियो पर तस्करी के लिए जा रही कुल 90 पेटी शराब को उसने अरियांव पंचायत के शिवध्यानी डेरा गांव से जब्त कर लिया। हैरानी की बात यह है कि वाहन से शराब लेकर जा रहे तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से रफू-चक्कर हो गए और पुलिस हाथ मलती रह गई। शराब लदी सफेद रंग की स्कॉर्पियो कहां से चली थी तथा कहां जा रही थी, यह फिलहाल पुलिस के लिए अबबूझ पहेली बना हुआ है। वैसे पुलिस ने शराब बरामदगी के इस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। उसका दावा है कि घटना में शामिल तस्करों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।सड़क पर वाहन छोड़ हो गए फरार : शराबबंदी कानून का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने को लेकर स्थानीय पुलिस क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है। उसके सार्थक प्रयासों का नतीजा रहा कि रविवार को भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि रविवार की अहले सुबह अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान के समीप सफेद रंग की यूपी नंबर एक स्कॉर्पियो डुमरांव से बगेन की तरफ जा रही थी। पुलिस ने जब वाहन रोकने को बोला तो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। लेकिन, पुलिस ने जब पीछा किया तो तस्कर शिवध्यानी डेरा गांव के पास सड़क किनारे स्कॉर्पियो खड़ी कर अंधेरे में गुम हो गए। पुलिस ने जब वाहन को खंगाला तो उसके होश उड़ गए। वाहन के अंदर 90 पेटी शराब रखी हुई थी, जिसमें 180 एमएल के 4128 तथा 750 एमएल के 42 बोतल पंजाब मार्का 555 गोल्ड व्हीस्की शराब थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि यूपी नंबर की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बलिया (यूपी) जनपद के फेफना थानांतर्गत नीधारिया गांव निवासी रामबाबू वर्मा पिता गौरी शंकर प्रसाद वर्मा के नाम पर दर्ज है। फिलहाल, वाहन नंबर के आधार पर पुलिस शराब तस्करों के तह जक पहुंचने की जुगत में लग गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें