बक्सर। हमारे प्रतिनिधि
शहर के गोलम्बर स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान में बुधवार की सुबह भयंकर आग लग गई। आसपास के दुकानदारों की सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई। फायर-बिग्रेड कर्मियों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में करीब दस लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख होने की संभावना जताई जा रही है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के जगमोहन मिश्रा गोलम्बर पर इलेक्ट्रिक की दुकान चलाते हैं। मंगलवार को दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार की सुबह करीब पांच बजे दुकान में धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। दुकानदार ने पुलिस और फायर-बिग्रेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड के कर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए। फायर बिग्रेड के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। अगलगी की घटना में करीब दस लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। आगलगी की घटना के बाद करीब घंटे भर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बताया जा रहा है कि शार्ट-सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। आगलगी की घटना की जांच पुलिस कर रही है। अगलगी की घटना के बाद दुकानदार और उसके परिजनों में मायूसी छा गई। दुकान की कमाई से परिवार का पालन करते थे।