देवढ़ियां में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों की संपत्ति राख
बक्सर के देवढ़ियां गांव में नासिर अंसारी के घर में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए की संपत्ति जल गई। आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी थी। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर...
बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजपुर थाना के देवढ़ियां गांव के एक घर में आग लग जाने से लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति राख हो गई। आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम देवढ़ियां निवासी नासिर अंसारी के घर के सारे लोग अपने काम में लगे थे। इसी बीच घर में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग चारों तरफ पसर गई। तेज लपटें एवं धुआं देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। घर के लोग पहुंचे तो आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक अंसारी के घर में रखा अनाज, कपड़ा, नकदी, कागजात से लेकर सारा सामान आग में स्वाहा हो गया। बताया जाता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। जानकारी मिलने के बाद राजस्वकर्मी मौके पर पहुंचा और अगलगी से हुई क्षति का जायजा लिया। सीओ डॉ शोभा कुमारी ने तत्काल पीड़ित परिवार को तिरपाल एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।