घर में लगी आग में लाखों का सामान और चार बकरियां राख
राजपुर के रसेन गांव में रविवार रात आग लगने से मंगल सिंह का घर और लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। शरारती तत्वों द्वारा आग लगाई गई थी। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक घर में बंधी...

पेज तीन के लिए ------------ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजपुर के रसेन गांव में बीते रविवार की देर रात चिंगारी से लगी आग में एक घर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात रसेन गांव निवासी मंगल सिंह के घर के लोग सो रहे थे। बताया जाता है कि देर रात किसी शरारती तत्व ने घर पर आग की चिंगारी फेंक दी। कुछ ही देर बाद घर में आग लग गई। देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान आग की जद में आ गया। घर के लोग जगे और चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागे। आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और आग बुझाने की कोशिश शुरु की गई। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक मंगल के घर में बंधी चार बकरियां और सारा सामान राख हो चुका था। इस घटना में घर में रखा टेंट का दो लाख से अधिक का सामान भी जल गया। सूचना मिलने के बाद राजपुर की सीओ डॉ शोभा ने राजस्वकर्मी को मौके पर भेजा। पीड़ित परिवार को तत्काल तिरपाल और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।