ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सर आचार सहिता उल्लंघन की जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष पर प्राथमिकी

आचार सहिता उल्लंघन की जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष पर प्राथमिकी

डुमरांव। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में डुमरांव के जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष समरेश सिंह उर्फ झूलन सिंह के खिलाफ पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज किया है। यह मुकदमा बीडीओ संतोष कुमार सिंह के बयान पर...

 आचार सहिता उल्लंघन की जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष पर प्राथमिकी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बक्सरMon, 14 Mar 2022 12:31 PM
ऐप पर पढ़ें

डुमरांव। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में डुमरांव के जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष समरेश सिंह उर्फ झूलन सिंह के खिलाफ पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज किया है। यह मुकदमा बीडीओ संतोष कुमार सिंह के बयान पर दर्ज हुआ है।

पुलिस को दिये गये आवेदन में बीडीओ ने कहा है कि 12 मार्च को शहर के सफाखाना रोड में जदयू के प्रतिनिधियों की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जबकि, विधान परिषद चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में किसी तरह के सभा या समारोह के लिए अनुमति आवश्यक है । लेकिन आयोजक ने इसकी अनुमति नहीं दिखाई थी। बगैर अनुमति के सम्मान समारोह का आयोजन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि बीडीओ के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। नि.प्र.

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें