Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरFemale PSI Raises Awareness Among Schoolgirls About Reporting Harassment in Murar

बगैर ड्रेस के स्कूल न आएं छात्राएं, स्कूल समय न जाएं बाहर

महिलाओं और लड़कियों के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस द्वारा स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पीएसआई ब्यूटी कुमार और महिला सिपाही सिम्मी कुमारी ने मुरार के प्लस टू उच्च विद्यालय में...

बगैर ड्रेस के स्कूल न आएं छात्राएं, स्कूल समय न जाएं बाहर
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 27 Aug 2024 03:06 PM
हमें फॉलो करें

युवा के लिए ----------- सूचित करें महिला पीएसआई ने मुरार के स्कूली छात्राओं को किया जागरुक मनचलों की हरकतों का पुलिस को सूचना देने की सलाह दी गई चौगाईं, एक संवाददाता। महिलाओं और लड़कियों के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस द्वारा स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस क्रम में प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय मुरार में पीएसआई ब्यूटी कुमार व महिला सिपाही सिम्मी कुमारी ने छात्राओं को जागरुक किया। साथ ही, कानूनी सलाह भी दी। छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी छात्राएं बगैर ड्रेस के स्कूल न आएं। ताकि, उनकी पहचान करने में दिक्कत न हो। पीएसआई ने छात्राओं को हिदायत दी कि वे समय से पहले स्कूल से बाहर न निकले। वहीं, घर से ही लंच लंच बॉक्स लाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि कोई भी छात्राएं समय से पहले अथवा बेवजह सड़क पर न घूमें। अगर को कोई मनचला परेशान करता है तो अविलंब अपने शिक्षक या पुलिस को सूचित करें। पीएसआई ब्यूटी कुमारी ने कहा कि लड़कियों की आवाज़ दबाने के बजाए बुलंद करने की जरूरत है। ताकि, छात्राएं पढ़-लिखकर अपना नाम रौशन कर सके। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, शिक्षक मनोज कुमार, पूजा ओझा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें