Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरFarmers are troubled by power cuts during sowing season

रोपनी के समय बिजली कटौती से किसान परेशान

आंख-मिचौली रोपनी की तैयारी में जुटे किसान पानी की कमी से हलकान लक्ष्य के अनुरूप 20 प्रतिशत भी नहीं हुई है धान की रोपनी डुमरांव, निज संवाददाता। कृषि का पीक सीजन चल रहा है। किसान धान के रोपनी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 3 Aug 2024 03:16 PM
share Share

आंख-मिचौली
रोपनी की तैयारी में जुटे किसान पानी की कमी से हलकान

लक्ष्य के अनुरूप 20 प्रतिशत भी नहीं हुई है धान की रोपनी

डुमरांव, निज संवाददाता। कृषि का पीक सीजन चल रहा है। किसान धान के रोपनी की तैयारी में जुट गए हैं। इधर, मौसम की दगाबाजी और बिजली की कटौती से धान का बिचड़ा तैयार होने के बाद भी किसान उसे खेतों में रोपनी करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। आलम यह है कि लक्ष्य के अनुरूप अनुमंडल में 20 प्रतिशत ही धान की रोपनी हो पाई है। किसान सुरेन्द्र पाल, रामाकांत राय, कमल राय, संतोष मिश्रा, आनंद राय, रामदयाल पाल का कहना है कि सावन का महीना खरीफ फसल के लिए ऑक्सीजन का काम करता है। लेकिन, भरपूर बारिश नहीं होने से सुखाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से किसान बोरिंग चलाकर भी धान की रोपनी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में किसानों के पास खेती छोड़ कमाने के लिए दूसरे शहर में जाना विकल्प रह गया है। किसानों का कहना है कि सूबे की नीतीश सरकार 14 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की दावा करती है। लेकिन, हकीकत यह है कि एक घंटा बिजली सही ढंग से नहीं रह रही है। बिजली आंख-मिचौली से एक बीघा खेत के पटवन में 15 से 20 घंटे लग जाते हैं।

तार पर पेड़ गिरने से चौसा में बिजली आपूर्ति ठप

चौसा। तेज बारिश के दौरान शनिवार को बिजली के तार पर पेड़ गिर गया। इससे चौसा में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस वजह से लोगों को सुबह से शाम तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बारे में चौसा पावर हाउस में तैनात कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह ने बताया कि हादीपुर गांव के पास 33 हजार वोल्ट के बिजली के तार पर शनिवार को बारिश के दौरान पेड़ टूटकर गिर गया। इस वजह से सुबह से बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। घंटों बिजली गायब रहने से लोगों के मोबाइल और लैपटॉप की बैट्री भी खत्म हो गई। इस वजह से मोबाइल और लैपटॉप से किया जाने काम भी नहीं होने से लोगों को काफी फजीहत उठानी पड़ी।

15 घंटे से गुल रही बिजली, ग्रामीण परेशान

केसठ। तेज हवा व बारिश के चलते शुक्रवार की देर रात से ही बिजली गुल हो गई। करीब 15 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली नहीं रहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि 10 बजे के बाद से ही बिजली कटी है। जो शनिवार को समाचार लिखे जाने तक गायब थी। बताया जाता है कि हवा के कारण कई स्थानों पर पेड़ की टहनी टूटकर बिजली तार पर गिरने से बिजली तार टूट गए हैं। बिजली नहीं रहने से अधिकांश घरों का इनवर्टर डिस्चार्ज हो गया। बिजली कंपनी के अधिकारियों की मानें तो तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ व टहनी गिरने से तार टूट गए हैं। ऊपर से ही बिजली प्रभावित है। बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें