ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सर सरकार की सदबुद्धि को कार्यपालक सहायकों ने किया हवन

सरकार की सदबुद्धि को कार्यपालक सहायकों ने किया हवन

बक्सर। हिन्दुस्तान संवाददातार ने किया। उन्होंने उन्होंने कि 29वीं शाषी परिषद की बैठक में उतरदायी पांच सिनियर आईएस आफिसर ने 38 जिला पदाधिकारियों के निर्णय पर सवालिया निशान उठा दिया है। दक्षता परिक्षा...

  सरकार की सदबुद्धि को कार्यपालक सहायकों ने किया हवन
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरFri, 19 Mar 2021 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें

बक्सर। हिन्दुस्तान संवाददाता

अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर जिले के सभी कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़तार के चौथे दिन कवलदह पोखर परिसर में धरना पर डटे रहे। धरना स्थल पर कार्यपालक सहायकों ने बिहार सरकार के सदबुद्धि हवन किया। धरना की अध्यक्षता उपाध्यक्ष रोहन कुमार ने किया। उन्होंने उन्होंने कि 29वीं शाषी परिषद की बैठक में उतरदायी पांच सिनियर आईएस आफिसर ने 38 जिला पदाधिकारियों के निर्णय पर सवालिया निशान उठा दिया है। दक्षता परिक्षा लेने के निर्णय ने यह साबित किया कि 38 आईएस आफिसर की अध्यक्षता में गठित कमिटी ने कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति की है। परंतु अब आउटसोसिंग बेल्ट्रोन के माध्यम से दक्षता परीक्षा लिये जाने का निर्णय लिया गया।

वहीं राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि हमारी पार्टी आपके अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में है और विधान सभा में भी इस मामले को उठाया जा रहा है। अनुसुचित जनजाति के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार भारती ने कहा कि हमारी पार्टी आप सब कार्यपालक सहायकों के साथ है। नितिश सरकार को आप सबों की मांग मान लेनी चाहिए। घमंड करना ठीक नहीं है। वहीं कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर चले जाने से सारे विभाग का कार्य पूरी तरह बाधीत है। प्रखंड कार्यालय में हर प्रकार का काम पूरी तरह ठप पड़ा है। कोई कंप्यूटर चलाने वाला नहीं है।

हवन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, अनिल वर्मा, विकास कुमार, जिला कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार पासवान, हिमाशु श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, संदीप तिवारी, शुभम कुमार, राकेश कुमार, श्वेता कुमार, नाजनीम फातिया, रूखसाना खातून, सुशीला कुमारी, मनोरमा कुमारी, सविता कुमारी, गीता कुमारी, स्नेहलता कुमारी, नेहा कुमारी, चंदा खातुन, नीरू कुमारी, प्रेमलता कुमारी, धर्मावती कुमारी, बबीता कुमारी, मंजु बाला, सीमा कुमारी, नेहा कुमारी, मीरा कुमारी, चांदमुनी कुमारी, अमित कुमार, रवी, राजीव, मनोज कुमार यादव समेत अन्य कार्यपालक सहायक शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें