नजदीकी क्रिकेट मुकाबले में प्रशासन एकादश ने दर्ज की जीत
पेज चार की लीड के साथपेज चार की लीड के साथ ------ रोचक कप्तान बने डीसीएलआर शशि भूषण ने सर्वाधिक 25 रन बनाए प्रशासन एकादश टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाये बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार...

पेज चार की लीड के साथ ------ रोचक कप्तान बने डीसीएलआर शशि भूषण ने सर्वाधिक 25 रन बनाए प्रशासन एकादश टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाये बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर के किला मैदान में प्रशासन एकादश व मीडिया सह नागरिक एकादश के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। बता दें कि इस नजदीकी और रोमांचक मुकाबले में प्रशासन एकादश की टीम ने महज 06 रनों से मीडिया सह नागरिक एकादश को हरा कर कप पर कब्जा जमाया। इससे पहले प्रशासन एकादश के कप्तान सदर डीसीएलआर शशि भूषण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दस ओवर के इस मैच में प्रशासन एकादश की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर कुल 92 रन बनाये। कप्तान बने सदर डीसीएलआर शशि भूषण ने सर्वाधिक 25 और नमामि गंगे के डीपीओ शैलेश कुमार राय ने 20 रनों का योगदान दिया। वहीं प्रशासन एकादश के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया सह नागरिक एकादश की टीम ने दस ओवरों में महज 02 विकेट खो कर कुल 85 रन ही बना सकीं। मीडिया सह नागरिक एकादश की ओर से कप्तान पुष्पेंद्र ने सर्वाधिक 24 और राहुल ने 18 रन बनाये। मैच के अंत में एडीएम कुमारी अनुपम सिंह और सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने प्रशासन एकादश को विजेता कप और उपविजेता टीम को रनर कप प्रदान किया। साथ ही दोनों टीमों का उत्साहवर्धन भी किया। मौके पर श्रवण कुमार तिवारी, संजय सिंह राजनेता, शशांक शेखर, प्रकाश पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।