युवा के लिए
--------------
कार्यक्रम
स्नातकोत्तर के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का अभिनंदन समारोह
छात्र-छात्रा के 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता पर जोर दिया
फोटो संख्या 12 कैप्शन - सोमवार को एमवी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में इतिहास वर्ग के प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ प्रोफेसर व अन्य।
बक्सर, निज संवाददाता। एमवी कॉलेज के मानस सभागार में सोमवार को स्नातकोत्तर इतिहास विभाग की ओर से सत्र 2023-25 के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो.डॉ. सुभाषचंद्र पाठक ने की। आयोजन में इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, सहायक प्रो. डॉ. वीरेंद्र कुमार व डॉ. नवीन शंकर पाठक की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के उपरांत मंचासीन विद्वानों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। वक्ताओं ने महाविद्यालय के अनुशासन एवं क्रियाकलापों के विषय में जानकारी दी।
सहायक प्रो.डॉ. वीरेंद्र कुमार ने नैक से संबंधित कार्यों एवं कार्यक्रम में छात्रों को सहयोग देने का निर्देश दिया l साथ ही, 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता पर जोर दिया गया। इस दौरान स्नातकोत्तर इतिहास के पाठ्यक्रम पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए पढ़ाई के प्रति नई संस्कृति विकसित करने को कहा गया। वहीं, सोशल मीडिया और मोबाइल के सदुपयोग पर भी ध्यान आकृष्ट किया गया। डॉ. नवीन शंकर पाठक ने इतिहास की उपयोगिता, महता व संभावनाओं पर चर्चा की। अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य डॉ. पाठक ने सबको अनुशासित ढंग से प्रथम सेमेस्टर से फाइनल सेमेस्टर तक पढ़ाई पूरी करने को कहा। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. भरत चौबे ने किया। वहीं, राजनीति विभाग के डॉ. प्रियरंजन चौबे ने छात्रों को नियमित क्लास करने की नसीहत दी। इस मौके पर शिवांगी चौबे, अंजलि कुमारी , शिवानी कुमारी, आशा कुमारी, शाहाना खातून, नेहा कुमारी, रिया कुमारी, गीतांजली कुमारी, विकास कुमार, रामलाल चौधरी, कुमार राहुल, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सिकंदर चौधरी,जयप्रकाश दुबे, शुभम पाठक, अभिमन्यु चौबे सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।