ब्रह्मर्षि सम्मेलन में संगठन को मजबूत बनाने पर दिया जोर

पेज चार के लिए एकजुटता ब्रह्मर्षि समाज ने प्रभु परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया ब्रह्मर्षि समाज को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने की अपील फोटो संख्या-02 कैप्शन-रविवार को आईटीआई मैदान के समीप परशुराम...

offline
ब्रह्मर्षि सम्मेलन में संगठन को मजबूत बनाने पर दिया जोर
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , बक्सर
Sun, 15 May 2022 10:40 PM

पेज चार के लिए

एकजुटता

ब्रह्मर्षि समाज ने प्रभु परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया

ब्रह्मर्षि समाज को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने की अपील

फोटो संख्या-02 कैप्शन-रविवार को आईटीआई मैदान के समीप परशुराम जन्मोत्सव पखवाड़े पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय व अन्य।

बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रभु परशुराम जी के जन्मोत्सव पखवारे के अंतिम दिन रविवार को ब्रह्मर्षि समाज की ओर से ब्रह्मर्षि सम्मलेन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्वामी सहजानंद सरस्वती के मठाधीश पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने कहा कि अगर हम मुट्ठी बांध कर रखते हैं तो हमे कोई नहीं हिला सकता है। पहले समाज तब देश। इसलिए हमारे समाज को उन्नति के शिखर पर पहुंच अपने वर्तमान स्थिति को सार्थक करना है। सम्मेलन का उद्घाटन हुलास पांडेय, चौसा प्रखंड प्रमुख सुनीता राय, डॉ. द्वारिकानाथ राय, सुहैल खां, आजाद खां, राकेशजी, प्रियरंजन राय व सुरेश प्रसाद राय ने प्रभु परशुराम के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।

श्रीदंडी स्वामी देवानंद जी सरस्वती ने कहा कि हम लोग खुद को भूल गये हैं। इसलिए पहले खुद को जानना होगा और अपनी स्थिति को समझना होगा कि हम पहले क्या थे और आज क्या हो गए। अपनी सोई हुई शक्ति को जगाकर अपने समाज को उचित स्थान प्रदान करें। संगठन से जुड़कर उसकी सक्रियता व उद्देश्य को समझकर जन-जन तक पहुंचाएं। अमित कुमार ब्रह्मचारी ने कहा कि हमे अपने को भूमिहार ब्राह्मण साबित नहीं करना है। क्योंकि हमारे समाज के पुरोधा ने यह साबित कर दिया है। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार राय व धन्यवाद ज्ञापन सुरेश राय ने किया। मौके पर श्रीराम नजर राय, देवेंद्र राय, संजय राय, विनोद चौधरी, रामानुज पांडेय, अमित राय, उदय नारायण राय, शिवानंद राय, महेंद्र राय, मयंक राय, शिवा राय व अनिल राय थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Buxar News Buxar Latest News Bihar News Bihar Latest News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें