फसल सहायता योजना से लाभ दिलाने पर दिया जोर
मिलेगा लाभ सदर प्रखंड में बीसीओ की अध्यक्षों के साथ हुई बैठक बारी-बारी से पैक्स की उपलब्धियों से अवगत कराया बक्सर, निज संवाददाता। सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में बुधवार को पैक्स...

मिलेगा लाभ
सदर प्रखंड में बीसीओ की अध्यक्षों के साथ हुई बैठक
बारी-बारी से पैक्स की उपलब्धियों से अवगत कराया
बक्सर, निज संवाददाता। सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में बुधवार को पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक हुई। जिसमें पैक्स सदस्यों के लाभांश, मुख्यमंत्री हरित कृषि योजना, चक्रीय पूंजी की राशि, लेखा संधारण, अंकेक्षण शुल्क व सदस्यों के ऑन लाइन प्रविष्टि आदि की समीक्षा की गई। साथ ही फसल सहायता योजना के तहत लाभान्वित करने हेतु किसानों को जागरूक करने पर जोर दिया गया।
सबसे पहले अध्यक्षों द्वारा बारी-बारी से संबंधित पैक्स की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। इसके बाद आगे की रणनीत पर विमर्श किया गया। इस दौरान फसल सहायता योजना को लेकर किसानों को जागरूक करने की जिम्मेवारी अध्यक्षों को सौंपी गई। बीसीओ सुदर्शन राम ने कहा कि प्रखंड के अधिकाधिक किसानों को योजना से जोड़कर उन्हें लाभ दिलवाना है। इसके लिए किसान सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन (निबंधन) कर सूखे से फसल नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। बीसीओ मकसूद आलम ने बताया कि आवेदन के साथ कोई दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। बीसीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि निबंधन के लिए रैयत, गैर रैयत अथवा रैयत-गैर रैयत तीनों श्रेणी के किसान पात्र हैं। बैठक में अवधेश राय, विवेक कुमार सिंह, बबन साह, संतोष पाठक, उमेश सिंह, योगेन्द्र सिंह, राजकुमार चौहान व ब्रजेश कुमार राय आदि पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे।
