Electricity Connection Cut Campaign in Dumraon Over 1 5 Crore Rupees Outstanding दो हजार बकाया व तीन माह तक भुगतान नहीं करने पर कटेगी बिजली, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsElectricity Connection Cut Campaign in Dumraon Over 1 5 Crore Rupees Outstanding

दो हजार बकाया व तीन माह तक भुगतान नहीं करने पर कटेगी बिजली

डुमरांव में बिजली कंपनी ने 2000 रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया है। तीन महीने तक बिल का भुगतान न करने वाले 200 से अधिक उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा चुका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 22 March 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
दो हजार बकाया व तीन माह तक भुगतान नहीं करने पर कटेगी बिजली

कार्रवाई डुमरांव के शहरी इलाके में है डेड़ करोड़ रुपये से अधिक का बकाया बकायेदारों की सूची तैयार कर कनेक्शन काटने का चल रहा अभियान डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। बिजली बिल के मद में दो हजार बकाया रखने और तीन माह तक विपत्र का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने का कंपनी ने अभियान शुरु कर दिया है। राजस्व वसूली को लेकर बिजली कंपनी के इस फैसले से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। अभी तक दो सौ से अधिक उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा चुका है। बिजली कंपनी का डुमरांव के शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक बकाया है। कंपनी के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कुल उपभोक्ताओं की संख्या 11 हजार 500 है। यहां के उपभोक्ताओं पर डेढ़ करोड़ के आसपास बकाया है। बकाया वसूली को लेकर कंपनी का अधिक दबाव है। साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी की जा रही है। चोरी के कारण कंपनी को हर माह लाखों का चूना लग रहा है। कंपनी का छापेमार दल लागातार छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अबतक दो दर्जन से अधिक एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। बकाया जमा नहीं करने वालों की बिजली कनेक्शन काटने का भी अभियान चल रहा है। बिजली कंपनी के जेई मनीष कुमार ने बताया कि दो हजार बकाया रखने और तीन माह तक विपत्र जमा नहीं करने वाले लोगों का बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रियां चल रही है। यह अभियान हर दिन चल रहा है। पहले उपभोक्ता को चेतावनी दी जा रही है। बावजूद इसके लापरवाही करने वालों का विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें