अवैध रूप से बिजली जलाने में तीन पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी
इटाढ़ी में बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अवैध बिजली जलाने वालों के खिलाफ छापेमारी की। चिलहर पंचायत के रकसिया गांव में तीन लोगों को बिना कनेक्शन बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। उन पर जुर्माना लगाया...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 20 Aug 2025 09:06 PM

इटाढ़ी। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अवैध ढंग से बिजली जलाने वाले के खिलाफ बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुरुषोत्तमपुर ग्रिड के विद्युत कनीय अभियंता संदीप शुक्ला ने चिलहर पंचायत के रकसिया गांव में छापेमारी की। जिसमें बिजली कनेक्शन लिए बगैर बिजली का उपयोग करते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया। जिनके खिलाफ जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें रकसिया गांव के रामसहेली बीन पर 19 हजार 880, राधेश्याम बीन पर 10 हजार 873 और सबरू बीन पर 15 हजार 349 रुपए जुर्माना लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




