लग्न खत्म होते सब्जियों के भाव में नरमी, मंडी में घटे खरीददार
डुमरांव की नया भोजपुर थोक सब्जी मंडी में शादी के सीजन के बाद व्यापार में मंदी आई है। बाहरी व्यापारियों की कमी से दुकानदारों को औने-पौने दामों पर सब्जियां बेचनी पड़ रही हैं। फूलगोभी, टमाटर और बंधागोभी...

मंदी छाई किसानों को नहीं मिल रहे व्यापारी, हो रहा आर्थिक नुकसान स्थानीय व्यापारियों के हाथों औने-पौने भाव में बेचना पड़ा डुमरांव, संवाद सूत्र। लग्न समाप्त होते ही डुमरांव के नया भोजपुर थोक सब्जी मंडी के व्यापार में मंदी छा गयी है। मंगलवार की दोपहर तक मंडी में बाहरी व्यापारी के साथ कोई बड़ा खरीदार भी नहीं आया। इसके कारण दुकानदारों को घंटों खरीदारों की बाट जोहनी पड़ी। धूप निकलने के बाद कुछ स्थानीय खरीदार मंडी में पहुंचे। बता दे कि इस मंडी से बड़े पैमाने पर आरा, रोहतास के बिक्रमगंज, डिहरी सहित बक्सर जिले के कई इलाके में हरी सब्जियों की आपूर्ति होती है। अहले सुबह ही खरीदार वहां पहुंच जाते हैं। दोपहर तक व्यापार समाप्त हो जाता है। लेकिन, पिछले एक सप्ताह से दुकानदारों और किसानों को दिनभर बैठना पड़ रहा है। दुकानदारों ने बताया कि मंडी में सौदा अधिक आ जाने से उसे स्थानीय व्यापारियों के हाथों औने-पौने भाव में बेचना पड़ा। फूलगोभी के थोक भाव 25 रुपये से गिरकर अधिकतम 15 रुपये प्रति पीस तक हो गया। बंधागोभी 12 रुपये तो टमाटर 15 से 20 रुपये प्रतिकिलो थोक भाव में बिक्री हो रही हैं। दुकानदारों ने बताया कि क्षेत्र के किसान खेत खाली कर नई फसल लगाना चाहते हैं। इसलिए मंदी के दौर में स्थानीय सब्जियों की आमद बढ़ गयी है। इस कारण भी सब्जियों के दाम गिर गये हैं। किसान राममनोहर, सुदामा, हरिशंकर ने बताया कि मंडी में खरीदार नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा हैं। इस गिरावट का असर खुदरा दुकानों पर भी दिख रहा है। बता दें कि शादियों के सीजन में सब्जी के दामों में अचानक उछाल देखने को मिला था। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को सब्जी के कीमतों में आई तेजी ने बजट बिगाड़ दिया था। हरी सब्जियों सहित आलू, टमाटर और प्याज के मूल्यों में भी तेजी से वृद्धि हुई थी, लेकिन लग्न खत्म होते ही इनके दामों में काफी कमी आ गयी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।