ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरजिले में अगेती धान फसल की शुरू हुई कटनी

जिले में अगेती धान फसल की शुरू हुई कटनी

पेज तीन के लिए ------------- खेती-किसानी कृषि विभाग के अनुसार अगेती की गई बुआई वाली धान फसल की शुरू हुई कटनी खरीफ में धान 0.89 प्रतिशत तो मूंग व उरद की सौ फीसदी कटनी कर चुके हैं किसान बक्सर। जिले का...

जिले में अगेती धान फसल की शुरू हुई कटनी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बक्सरFri, 11 Nov 2022 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पेज तीन के लिए

-------------

खेती-किसानी

कृषि विभाग के अनुसार अगेती की गई बुआई वाली धान फसल की शुरू हुई कटनी

खरीफ में धान 0.89 प्रतिशत तो मूंग व उरद की सौ फीसदी कटनी कर चुके हैं किसान

बक्सर। जिले का मुख्य फसल चक्र धान और गेहूं है। खरीफ में इस बार मानसून देर से आने के चलते रोपनी प्रभावित हुई थी। लेकिन, बीच में अच्छी बारिश होने व नहरों में पानी आ जाने से धान की रोपनी लक्ष्य के करीब पहुंच गई। देर से रोपनी होने के चलते फसल पूरी तरह से पककर तैयार नहीं हुई है। जिला कृषि विभाग के अनुसार जिलेभर में 91137 हेक्टेयर में धान की रोपनी हुई है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार अभी तक महज 0.89 प्रतिशत ही धान की कटनी हुई है। ऐसे में जिलेभर में कहीं से भी पराली(फसल अवशेष) जलाने की अभी शिकायत नहीं मिली है। इसी तरह से मक्का की खेती 4722.7 हेक्टेयर में हुई थी। इस फसल की सौ फीसदी कटनी किसान कर चुके हैं। अरहर की कटनी अभी शुरू नहीं हुई है, जबकि जिले में 1098.98 हेक्टेयर में अरहर की खेती हुई है। वहीं उरद, मूंग व अन्य दलहनी फसलों की कटनी किसानों ने सौ प्रतिशत पूरी कर ली है। बता दें कि बाजरा, ज्वार समेत अन्य खरीफ फसल की कटनी पिक पर है। जिले में खरीफ फसल की कटनी के बाद पराली जलाने का चलन काफी दिनों से चला आ रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस बार खरीफ फसल अवशेष खेतों में जलाने पर सीधे एफआईआर की जाएगी। साथ ही पराली जलाने वाले किसान के परिवार के किसी भी सदस्यों को कृषि से संबद्ध किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े