ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरनैनीजोर में आग लगने से दर्जनभर घर राख, हजारों की संपत्ति जली

नैनीजोर में आग लगने से दर्जनभर घर राख, हजारों की संपत्ति जली

ब्रह्मपुर। निज संवाददाता रिवारों के समक्ष भोजन व आवास की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। वैसे सीमावर्ती नैनीजोर दियारा का यह इलाका गर्मी के दिनों में अगलगी की घटनाओं के लिए पहले से ही चर्चित रहा है।...

नैनीजोर में आग लगने से दर्जनभर घर राख,  हजारों की संपत्ति जली
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरSat, 04 Dec 2021 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

ब्रह्मपुर। निज संवाददाता

उतरी नैनीजोर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में स्थित भर टोला में आग लग जाने से लगभग एक दर्जन परिवारों का घर जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में हजारों रुपए की संपत्ति के जल जाने का अनुमान है। वहीं इसके बाद पीड़ित परिवारों के समक्ष भोजन व आवास की गंभीर समस्या पैदा हो गई है।

वैसे सीमावर्ती नैनीजोर दियारा का यह इलाका गर्मी के दिनों में अगलगी की घटनाओं के लिए पहले से ही चर्चित रहा है। लेकिन ठंड के इस मौसम में भी उत्तरी नैनीजोर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से श्याम बिहारी भर, भोला भर, बहादुर भर, दिनेश भर, उमेश भर, उधारी भर सहित कई अन्य परिवारों का घर पूरी तरह जल गया। इससे उन घरों में रखा कपड़ा बर्तन अनाज नगदी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ भी वहां जुट गई। ग्रामीणों ने काफी देर अथक प्रयास कर आग पर तो किस तरह से काबू पाया लेकिन तब तक सभी घर राख के मलबे में तब्दील हो चुके थे। आग की सूचना के बाद पहुंची सीओ प्रियंका कुमारी तथा थानाध्यक्ष मनोज पाठक ने प्रभावित बस्ती का निरीक्षण करने के बाद सभी पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया। समाजसेवी ठाकुर प्रसाद ने बताया कि इस घटना के बाद पीड़ित परिवारों के समक्ष आवास व भोजन की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों को आपदा राहत के तहत मुआवजा राशि तथा पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर देने की मांग जिला प्रशासन से की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें