ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरसिमरी में तार-पोल गिरने से चरमराई बिजली आपूर्ति

सिमरी में तार-पोल गिरने से चरमराई बिजली आपूर्ति

जिले में गुरुवार की भोर में आई तेज आंधी व बारिश से सिमरी प्रखंड की बिजली आपूर्ति चरमरा गई। तेज आंधी के कारण कहीं बिजली के तार तो कहीं पोल पर पेड़ गिरने से बिजली के खंभे धरासायी हो गए। बिजलीकर्मी...

सिमरी में तार-पोल गिरने से चरमराई बिजली आपूर्ति
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरThu, 15 Jun 2017 03:43 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में गुरुवार की भोर में आई तेज आंधी व बारिश से सिमरी प्रखंड की बिजली आपूर्ति चरमरा गई। तेज आंधी के कारण कहीं बिजली के तार तो कहीं पोल पर पेड़ गिरने से बिजली के खंभे धरासायी हो गए। बिजलीकर्मी बिजली व्यवस्था को चालू दुरुस्त करने में सुबह से लगे हैं। बावजूद देर शाम तक प्रखंड में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। पेड़ गिरने से पोल ध्वस्तः तेज आंधी के चलते पुराना भोजपुर गांव के समीप तैंतीस हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरा पड़ा, जिसके चलते पावर सबस्टेशन बंद हो गया, तो दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय के समीप बिजली के खंभे पर पेड़ गिर जाने से पोल ध्वस्त हो गया, जिसके गुरुवार को दिनभर क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद रही। परेशान रहे उपभोक्ताः बिजली की सप्लाई ठप होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पडा।उपभोक्ताओं को पीने के पानी आस पडोस के धरों से लाना पड़ा जबकि गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं व नवजात शिशुओं को उठानी पड़ी। बिजली के अभाव में लोग हाथों में पंखा(बेना) दिनभर हिलाते नजर आये। क्या कहते हैं जेईः इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि तैंतीस हजार वोल्ट के गिरे हुए तार को ठीक कर लिया गया है। देर शाम तक पावर ग्रिड के दो फीडर चालू कर दिया जाएगा, जबकि पडरी फीडर में गिरे पोल को तत्काल बदने का प्रयास जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें