दानापुर डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण
बक्सर। दानापुर डिविजन के डीआरएम प्रभात कुमार रविवार को स्थानीय स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आरओबी निर्माण और रेल कर्मियों के आवासीय भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को कई...

बक्सर। दानापुर डिविजन के डीआरएम प्रभात कुमार रविवार को स्थानीय स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आरओबी निर्माण और रेल कर्मियों के आवासीय भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया। स्टेशन के बेहतरी को लेकर स्टेशन प्रबंधक और स्थानीय अधिकारियों के साथ वार्ता की।
निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम ने बताया कि स्थानीय स्टेशन के विकास के लिए जो कार्य किए जाने है, उसके अवलोकन के साथ जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि दानापुर रेल डिवीजन के सभी स्टेशनों का समुचित विकास उनकी प्राथमिकता है। आरओबी निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। आरओबी निर्माण भी जल्द कराने के दिशा में रेलवे प्रयासरत है। इस दौरान रेलवे कर्मियों के अवास निर्माण को लेकर भी कई आवश्यक विंदुओ पर चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए। मौके पर स्टेशन प्रबंधक के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा अध्यक्ष अजय कुमार, भाजपा के नितिन मुकेश, एइएन राजेश मीणा, आइओडब्ल्यू केबी तिवारी थे।
