ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरडुमरांव में बाजार खुलते ही उमड़ी ग्राहकों की भीड़

डुमरांव में बाजार खुलते ही उमड़ी ग्राहकों की भीड़

डुमरांव। निज संवाददाता है, जिससे सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। लगन और दो दिन दुकान बंद होने के कारण सोमवार को बाजार में खरीदारी करने के लिए ग्राहक घर से निकल पड़े। गोला रोड, स्टेशन रोड,...

डुमरांव में बाजार खुलते ही उमड़ी ग्राहकों की भीड़
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बक्सरTue, 27 Apr 2021 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

डुमरांव। निज संवाददाता

प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी लोग सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। दो दिन लॉकडाउन के बाद जब बाजार खुला तो लोग खरीदारी के लिए उमड़ पड़े। एक दुकान पर दस से बारह लोग एक दूसरे से सटे हुए नजर आए। कोई मास्क पहने हुए था, तो कोई नहीं। ऐसे में एक दूसरे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। दुकानदार भी ग्राहकों के लिए मार्किंग नहीं किए है, जिससे सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है।

लगन और दो दिन दुकान बंद होने के कारण सोमवार को बाजार में खरीदारी करने के लिए ग्राहक घर से निकल पड़े। गोला रोड, स्टेशन रोड, चौक रोड, शहरी गेट, राजगढ चौक, जंगलबाजार शीला सिनेमा, राजगोला की दोनों मंडी में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली। भीड़ को देख लगता है जैसे कोरोना को किसी का डर ही नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें