किसानों पर अत्याचार के खिलाफ सीपीआई ने दिया धरना
रितेश श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों को बरलगाने का कार्य कर रही है। किसानों को न्याय...

किसानों की समस्याओं का निदान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
चौसा। निर्माण कामगार यूनियन एटक व एआईवाईएफ द्वारा संयुक्त रूप से अधिवक्ता रितेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में चौसा पावर प्लांट के समीप एकदिवसीय धरना दिया गया। धरना में सीपीआई के सह सचिव नागेंद्र मोहन सिंह ने किसान-मजदूरों पर हुए अत्याचार के खिलाफ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समुचित हल नहीं निकाला जाएगा। तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सीपीआई किसान मजदूरों की लड़ाई पूरे बिहार मे मजबूती से लड़ रही है।
वहीं, रितेश श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों को बरलगाने का कार्य कर रही है। किसानों को न्याय नहीं मिला तो बड़े स्तर पर आंदोलन का रूख अख्तियार किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी पार्टी की सरकार हो। किसानों के साथ अत्चाचार व जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरने की अध्यक्षता एटक अध्यक्ष श्रीकिशुन व मंच संचालन रितेश श्रीवास्तव ने किया। सभा में बोलते हुए रामजी उर्फ़ कविजी, लक्ष्मी देवी, विनय शंकर व्यास, गौतम चौहान, शबीर साह सहित अन्य वक्ताओं ने सरकार से किसानों की समस्याओं का तत्काल निदान करने की बात कही।
