Counseling for Teacher Candidates in Buxar 34 Out of 62 Successfully Counseled सक्षमता-2 के अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsCounseling for Teacher Candidates in Buxar 34 Out of 62 Successfully Counseled

सक्षमता-2 के अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग

बक्सर में सक्षमता परीक्षा-2 के लिए 62 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। 34 अभ्यर्थियों का सफलतापूर्वक काउंसलिंग किया गया जबकि 28 तकनीकी कारणों से वंचित रह गए। डीपीओ विष्णुकांत राय ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 30 Dec 2024 09:24 PM
share Share
Follow Us on
सक्षमता-2 के अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग

बक्सर, हमारे संवाददाता। शहर के आईटीआई रोड़ स्थित डीआरसीसी भवन में सक्षमता परीक्षा-2 के पास अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। इसके लिए कुल 62 शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। 34 अभ्यर्थियों का सफलतापूर्वक काउसलिंग हो गया। जबकि तकनीकी कारणों से 28 अभ्यर्थी इससे वंचित रह गए। इस आशय कि जानकारी डीपीओ स्थापना विष्णुकांत राय ने दी। बताया कि विभाग के निर्देशानुसार काउंटर बनाए गए थे। शिक्षक अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए उनके मोबाइल पर पर काउंटर नंबर और समय दिया गया था। अभ्यर्थियों को अपना मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, नियोजन इकाई की ओर से दिए गए नियुक्ति पत्र को अपने साथ लेकर आना था। आधार कार्ड, मूल प्रमाण पत्र में नाम व पिता के नाम में जरा सा भी अंतर रहने पर काउंसलिंग से अभ्यर्थी वंचित रह गए है। इस तरह के अभ्यर्थियों से आवेदन ले लिया गया है। जो विभाग को भेज दिया जाएगा। साथ इनसे कहा गया कि त्रुटि को दूर कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।