Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsComplaint Filed Against Unauthorized Person Disrupting Government Work in Buxar

जिला परिषद कार्यालय में बाहरी का दबदबा

बक्सर में प्रधान लिपिक ने डीडीसी को पत्र भेजकर अनधिकृत व्यक्ति अम्बरीश कुमार की शिकायत की है, जो जिला परिषद कार्यालय में बिना अनुमति के बैठते हैं। यह व्यक्ति दुकानदारों को भड़काने और राजनीतिक विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 19 Feb 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
जिला परिषद कार्यालय में बाहरी का दबदबा

पेज तीन के लिए ----------- शिकायत प्रधान लिपिक ने डीडीसी को भेजा पत्र, कार्रवाई की मांग पूर्व में जिला परिषद के सहायक के रूप में कार्य करते थे बक्सर, हमारे संवाददाता। शहर के डाक बंगला स्थित जिला परिषद कार्यालय में अनाधिकृत व्यक्ति का दबदबा है। जिससे सरकारी कार्य निबटाने में परेशानी हो रही है। इसे लेकर प्रधान लिपिक ने डीडीसी डॉ. महेंद्र पाल को पत्र भेजा है। जिसके माध्यम से कार्रवाई की मांग की है। प्रधान लिपिक ने भेजे अपने पत्र में कहना है कि चौसा प्रखंड निवासी अम्बरीश कुमार अनाधिकृत रूप से बैठे रहते है। वहां राजनीतिक अखाड़ा बनाकर रखे हुए है। यह पूर्व में जिला परिषद के सहायक के रूप में कार्य करते थे। कार्य के दौरान इन पर कई आरोप लगे थे। इसकी जांच तत्कालीन डीडीसी मोहन प्रसाद ने की थी। उन्हें पदमुक्त किया गया था। अम्बरीश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यहीं नहीं यह डाक बंगला में स्थित दुकानदारों को भी भड़काने में लगे रहते है। जिस कारण दुकानदार किराया देने में आनाकानी कर रहे है। भेजे पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है। अम्बरीश कुमार माननीय जिला परिषद सदस्यों से भी र्दुव्यवहार कर सकते है। अतः इन्हें यहां से रोका जाए। इस संबंध में डीडीसी डॉ. महेंद्र पाल ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। यदि बाहरी का दबदबा है। तब त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें