घरों से निकलकर वोट से करें चोट
बक्सर। आगामी 01 जून को बक्सर संसदीय क्षेत्र में मतदान दिवस है। जिला प्रशासन से लेकर अलग-अलग सामाजिक संगठनों द्वारा मतदाताओं से इस दिन अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर मुहिम चलाया जा रहा है। इसी क्रम...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 29 May 2024 09:30 PM

बक्सर। आगामी 01 जून को बक्सर संसदीय क्षेत्र में मतदान दिवस है। जिला प्रशासन से लेकर अलग-अलग सामाजिक संगठनों द्वारा मतदाताओं से इस दिन अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर मुहिम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को भोजपुरी दुलार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश केसरी पवननन्दन, ने अपनी संस्था के बैनर तले लोगों से अपील किया, कि अपने-अपने स्व-विवेक का इस्तेमाल करते हुए मतदान जरूर करें। कहा कि, भारतवर्ष में लोकतंत्र का महत्व बहुत अधिक है। हर पांच वर्षों के बाद आने वाले चुनाव के इस महापर्व में अधिक से अधिक लोगों के मतदान करने से देश की दशा व दिशा तय होती है। साथ ही लोकतंत्र को मजबूती मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।