Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsCity Road Construction to Alleviate Traffic Jam Issues in Dumraon

बड़ा बाग से होकर बाबा जंगलीनाथ मंदिर तक बनेगी सड़क

डुमरांव नगर परिषद ने मुख्य रोड पर जाम की समस्या को खत्म करने के लिए एक नई सड़क का निर्माण शुरू किया है। यह सड़क बड़ाबाग होते हुए बाबा जंगलीनाथ मंदिर तक पहुंचेगी, जिससे आसपास के गांवों के लिए यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 25 Dec 2024 09:09 PM
share Share
Follow Us on

पेज तीन के लिए ------------ सुविधा शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति, गांवों के लिए सुगम होगा रास्ता 8 बजे से लेकर 10 बजे तक नगरवासियों को जाम की समस्या डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के मुख्य रोड से जाम की समस्या दूर करने के लिए नगर परिषद ने पहल शुरू कर दी है। स्टेशन रोड के पूर्वी गुमटी से होते बड़ाबाग के पीछे से निकले कच्चे रास्ते का पक्कीकरण किया जएगा। यह सड़क बड़ाबाग होते हुए बाबा जंगलीनाथ मंदिर के पास जाकर जुड़ेगा। इस संबंध में नगर परिषद चेयरमैन सुनीता गुप्ता व उप चेयरमैन विकास ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क को एजेंडा में शामिल कर लिया गया है। बता दें कि, इस रोड के निर्माण के लिए वर्षों से मांग हो रही है। इधर स्टेशन रोड जो एनएच-120 की सड़क है, वह स्टेशन रोड से होते हुए शहर से निकल कर बिक्रमगंज तक जाती है। इस रोड पर ट्रैफिक इतना अधिक रहता है कि सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक नगरवासियों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। इस रोड का निर्माण होने के बाद डुमरांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी से होकर पुराना भोजपुर, सुप्रभात कॉलोनी, लालटेन फैक्ट्री कॉलोनी, टैक्सटाइल्स कॉलोनी के लोगों को सुगम रास्ता मिल जाएगा। साथ ही, शहर में आने वाले वाहनों को भी आवागमन में सुविधा रहेगी। इस सड़क के निर्माण के बारे में जानकारी मिलने पर लोगों में खुशी है। नगरवासी शमीम हाशमी, विश्वजी मालवीय, अमरनाथ केशरी, महेन्द्र केशरी, आफताब आलम, महेन्द्र राम, संजय चंद्रवंशी व मिंटू हाशमी का कहना है कि नप का यह निर्णय स्वागतयोग्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें