ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरबच्चों के नवाचारों को 31 जुलाई तक करें वेबसाइट पर अपलोड

बच्चों के नवाचारों को 31 जुलाई तक करें वेबसाइट पर अपलोड

एमपी हाई स्कूल में प्रधानाध्यापकों व विज्ञान शिक्षकों के लिए कार्यशाला का हुआ...

बच्चों के नवाचारों को 31 जुलाई तक करें वेबसाइट पर अपलोड
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरThu, 18 Jul 2019 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

एमपी हाई स्कूल में गुरुवार को इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें हाई स्कूलों व मिडिल स्कूलों समेत निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व विज्ञान शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान राजेंद्र चौधरी ने किया। इस दौरान सभी इंस्पायर अवार्ड के बारे में जानकारी प्रदान की गई। बताया कि कक्षा छह से दसवीं तक के बच्चों में सृजनशीलता एवं रचानात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य उनके मौलिक व नवप्रवर्तनों से संबंधित विचारों का प्रस्ताव आन लाइन करने के लिए निर्देश दिया गया। बताया कि प्रत्येक स्कूल से कम से कम दो नवाचारों का चयन कर हरहाल में 31 जुलाई तक वेबसाइट पर अपलोड कर देना है।दी गई तकनीकी जानकारी: बच्चों के नवाचारों को वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए एमआइएस शहनवाज अख्तर द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई। साथ ही ऑन लाइन करने के भी तरीके बताये गए। बताया कि बच्चों के आइडियाज में से कम से दो सबसे बेहतर आइडियाज का चयन करके इंस्पायर अवार्ड के लिए जारी वेबसाइट पर अपलोड करना है। विज्ञान शिक्षक रामाकांत सिंह ने इंस्पायर अवार्ड योजना के बारे में विस्तार से बताया। संचालन समग्र शिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी विजय कुमार सिन्हा ने की।118 हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लास: इस दौरान बताया गया कि जिले के 118 हाई स्कूलों में उन्नयन बिहार योजना के तहत स्मार्ट क्लास संचालित किए जाएंगे। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा प्रदीप कुमार ने स्मार्ट क्लास को संचालित करने को ले कई तरह के निर्देश भी दिए। बता दें कि हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लास के संचालन को जोरशोर से तैयारी की जा रही। कुछ स्कूलों में स्मार्ट क्लास का संचालन शुरू भी हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें