Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsChange in Leadership at Buxar Schools Senior Teachers Assigned as Heads

नियमानुसार विद्यालयों में बदले गए प्रभारी हेडमास्टर

बक्सर जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कनीय शिक्षकों के प्रभार में परिवर्तन किया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय ने वरीय शिक्षकों को प्रभार सौंपा है। चौसा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 19 Feb 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
नियमानुसार विद्यालयों में बदले गए प्रभारी हेडमास्टर

युवा के लिए --------- बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के अधिकत्तर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रभार कनीय शिक्षकों में है। परंतु जिला शिक्षा कार्यालय स्तर से व्यवस्था में परिवर्तन लाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के जहां पर कनीय शिक्षक प्रभार में थे। उनकी जगह वरीय शिक्षकों को प्रभार सौंपा गया है। इसमें चौसा प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय सरेंजा का प्रभार बदला गया। यहां प्रभारी हेडमास्टर पंकज यादव को बनाया गया। इसी तरह सिमरी प्रखंड के एएसएमएस प्लस टू हाई स्कूल का प्रभार बदला गया है। यहां पर शिक्षक शाम्भवी को प्रभारी हेडमास्टर का पद दिया गया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि अन्य विद्यालयों में भी इस नियम के तहत वरीय शिक्षकों को प्रभार दिया गया है। बता दें कि वर्तमान समय में कई ऐसे विद्यालय है जहां पर नियम विरूद्ध कनीय शिक्षक हेडमास्टर का पद संभाले हुए है। विभाग के आदेश का उन पर कोई प्रभार नहीं पड़ रहा है। वहीं जिला कार्यालय के अधिकारी भी नियम का पालन कराने में कहीं न कहीं कतराते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें