Cambridge School Hosts 15th Annual Sports Competition Spardha 2024 शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास को बढ़ावा देता है खेलकूद , Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsCambridge School Hosts 15th Annual Sports Competition Spardha 2024

शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास को बढ़ावा देता है खेलकूद

बिजनेश न्यूजशारीरिक महत्व को दर्शाते हुए ग्लोबल विजडम स्कूल नियर रेलवे क्रासिंग ईटाढी रोड स्थित छह दिवसीय खेल का समापन हो गया|| इस आयोजन के समाप्त होते ही प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए हुए छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 30 Dec 2024 09:27 PM
share Share
Follow Us on
शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास को बढ़ावा देता है खेलकूद

बिजनेश न्यूज ---------- फोटो संख्या-10, कैप्सन- सोमवार को कैम्ब्रिज स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, निदेशक मोहन चौबे व अन्य। बक्सर। कैम्ब्रिज सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के तत्वावधान में कथकौली कैम्पस में सीनियर बच्चों का 15 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘स्पर्धा 2024 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, एप्टेक निदेशक डॉ. रमेश कुमार, निदेशक डॉ. मोहन चौबे, एक्जीक्यूटिव प्राचार्य बीएस राव, प्राचार्य मिथिलेश कुमार, उप प्राचार्या रीता सिंह, उप प्राचार्या द्वय कृष्णा कांत ओझा व धर्मवीर दूबे द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर एसडीओ ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में नियम-कानून का पालन करना चाहिये। कहा कि खेलकूद शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देता है। प्रतियोगिता में सभी हाउस के प्रतिभागियों को तीन ग्रुपों में बांटा गया था। प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में विश्वामित्र हाउस, गांधी हाउस, टैगोर हाउस, तानसेन हाउस व रमन हाउस क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन रवि पाण्डेय व खेल गतिविधि संचालन शशिकांत ओझा, रंजीत कुमार सिंह व अभिनंदन त्रिपाठी ने किया। स्कोरर कृष्णकांत ओझा व धर्मवीर दूबे रहे। इस अवसर पर डॉ. विमलेश राय, कामेश्वर पाण्डेय, रामप्रसन्न द्विवेदी, मु.अली इमाम, डॉ.प्रदीप पाठक, अभय राय, श्याम तिवारी, प्रिंस अभिषेक व ब्रजेन्द्र कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।