Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBusinessman Catches Thief Stealing Bike in Brahmapur Police Intervene

बाइक चोरी कर रहे युवक को रंगेहाथ पकड़ पुलिस के हवाले किया

ब्रह्मपुर में, एक व्यवसायी की बाइक चोरी करने की कोशिश कर रहे युवक को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। मिठाई दुकानदार सुखारी साह की बाइक चुराने आया चोर अशोक यादव था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 11 Oct 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
बाइक चोरी कर रहे युवक को रंगेहाथ पकड़ पुलिस के हवाले किया

ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। स्थानीय चौक पर निमेज रोड में एक व्यवसायी की बाइक चोरी कर भाग रहे एक युवक को आसपास मौजूद लोगों ने मौके से रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद जमकर उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस ने उससे पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया। घटना के संबंध बताया जाता है कि पचफेड़वा निवासी मिठाई दुकानदार सुखारी साह निमेज रोड स्थित अपने दुकान के बाहर बाइक खड़ा किए हुए थे। इसी दौरान देर शाम एक चोर वहां पहुंचा व अंधेरे का लाभ उठाकर बाइक लेकर भागने लगा। लेकिन वह लोगों की नजर से नहीं बच सका।

व्यावसायी तथा अन्य ग्रामीणों ने उसे पीछा कर पकड़ लिया। बाद में लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक की पहचान महुआर गांव निवासी अशोक यादव के रूप में हुई। बताया जाता है कि वह नैनीजोर थाने से हथकड़ी समेत एक बार फरार भी हो गया था। लगभग एक साल बाद वह पुलिस की गिरफ्त में किसी तरह से आया था। मालूम होगी नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले कुछ माह से बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।