Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBurglars Steal Jewelry Worth 8 Lakhs from Koransarai Shop Police Investigate

कोरानसराय में आभूषण दुकान का ताला तोड़ 8 लाख की चोरी

कोरानसराय चौक के पास एक आभूषण दुकान में रात चोरों ने ताला तोड़कर 8 लाख के आभूषण और 30 हजार नगद चोरी कर लिए। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उसने कभी भी चोरी की कल्पना नहीं की थी। पुलिस ने मौके पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 19 Feb 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
कोरानसराय में आभूषण दुकान का ताला तोड़ 8 लाख की चोरी

सुराग नहीं देर रात ताला तोड़ दुकान में प्रवेश किये चोर, फिर सेफ तोड़ की चोरी चोरी की खबर मिलते मौके पर पहुंच गई पुलिस, फरार हो चुके थे चोर डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोरानसराय चौक के समीप स्थित एक आभूषण दुकान का ताला तोड़ बीती रात चोरों ने 8 लाख के आभूषण और 30 हजार नगद समेटकर भाग निकले। चोरी की सूचना पर गश्ती दल के साथ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की छानबीन की। स्थानीय पुलिस ने चोरी की घटना के भंडाफोड़ के लिए एफएसएल टीम को बुलाया है। पुलिस हर बिन्दु पर छानबीन कर रही है। हालांकि अभी तक घटना में शामिल चोरों का सुराग नहीं मिल पाया है। कोरानसराय निवासी आभूषण दुकानदार राजेश कुमार वर्मा पिछले दस साल से चौक के इलाके में आभूषण की दुकान चलाते है। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि हर दिन तरह वह देर शाम दुकान बंद घर चला गया था। दुकानदार का कहना है कि उसने कभी भी चोरी की वारदात होने के बारे में कल्पना तक नहीं की थी। दुकान बंद करने के दौरान आभूषण और नगद तीस हजार रुपया आयरन चेस्ट के गले में बंदकर घर चला आया था। कोरानसराय से होकर पूरी रात वाहनों का आना-जाना होता रहता है। साथ ही पुलिस की गश्ती भी होती रहती है। इतना सबकुछ होने के बाद भी चोरों ने अपना दुस्साहस दिखाया। रात्रि एक बजे के आसपास चोरों ने पहले दुकान का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश कर गए। दुकान के भीतर रखे आयरन चेस्ट के लॉक को तोड़ आठ लाख मूल्य के आभूषण और 30 हजार नगद चोरी भाग निकले। देर रात ही पुलिस को चोरी की जानकारी मिली। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन जुट गई। पुलिस ने बताया कि एफएसएल की टीम को भी यहां बुलाया गया है। एफएसएल टीम की जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिलने का अनुमान है। फिलहाल पुलिस ने आभूषण दुकानदार के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें