बाबा साहेब ने अधिकार दिलाने व स्वाभिमान से जीने का रास्ता दिखाया
बसपा के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने मंगलवार को अंबेडकर चौक पर भाजपा और गृहमंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने गृहमंत्री की बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए माफी की मांग...

पेज चार के लिए ------ गुस्सा अंबेडकर चौक पर भाजपा और गृहमंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन बाबा साहब पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं, माफी मांगे भाजपा : बसपा फोटो संख्या-16, कैप्सन-मंगलवार को एक दिवसीय धरना पर बैठे बसपा के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार व पार्टी कार्यकर्ता। बक्सर, निज संवाददाता। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री द्वारा की गई कथित टिप्पणी को लेकर बसपा के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने मंगलवार को भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला। उन्होंने बसपा द्वारा अंबेडकर चौक पर भाजपा और गृहमंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत की राजनीति में बहुजन समाज के भगवान पर ओछी टिप्पणी की गई है। कहा कि बाबा साहेब ने हमें अधिकार दिलाने और स्वाभिमान से जीने का रास्ता दिखाया। उन्होंने समाज में समानता लाने का जो काम किया, वह अतुलनीय है। उन्होंने गृहमंत्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा को बयान के लिए माफी मांगनी होगी। इस दौरान अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी पर भी निशाना साधा। कहा कि नीतीश कुमार और चिराग पासवान की राजनीति बाबा साहेब के विचारों पर टिकी है। लेकिन, वे इस मुद्दे पर मौन हैं। जो इनकी दलित हितैषी छवि को बेनकाब करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम व संचालन कमलेश कुमार राव ने किया। मौके पर अभिमन्यु कुशवाहा, चक्रवर्ती चौधरी, संतोष यादव, लालजी राम, शिव बहादुर पटेल, पप्पू पटेल, जेपी यादव, सरोज राम, रामशंकर पासवान, रणजीत कुशवाहा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।