ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरमानव जीवन में गंगा के उद्देश्यों को हर व्यक्ति तक पहुंचाए: डीएम

मानव जीवन में गंगा के उद्देश्यों को हर व्यक्ति तक पहुंचाए: डीएम

बक्सर। हिन्दुस्तान संवाददातारेखा घाट पर सम्पन्न हो गई। रैली के समापन के बाद उपस्थित सभी प्रतिभागियों को गंगा को स्वच्छ रखने का शपथ भी दिलाया गया। मौके पर सभी लोगों ने गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान घाट...

मानव जीवन में गंगा के उद्देश्यों को हर व्यक्ति तक पहुंचाए: डीएम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बक्सरFri, 17 Sep 2021 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बक्सर। हिन्दुस्तान संवाददाता

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला गंगा समिति के तत्वाधान में जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार गुरुवार को स्थानीय किला मैदान से रैली निकाली गई। रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए। रैली किला मैदान से होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रामरेखा घाट पर सम्पन्न हो गई। रैली के समापन के बाद उपस्थित सभी प्रतिभागियों को गंगा को स्वच्छ रखने का शपथ भी दिलाया गया। मौके पर सभी लोगों ने गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान घाट की सफाई की।

वहीं, स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अमन समीर ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। जिलाधिकारी ने पौधारोपण कर इस मुहिम को और मजबूत करने के लिए शहरवासियों से आग्रह किया। उन्होंने शहरवासियों से इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा सिर्फ प्रशासन के लोगो के शामिल होने से साफ नही होगी,जब तक समाज का प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान में शामिल नहीं होगा। जागरूक लोगों को आगे आकर समाज के लोगों को जागरूक करना होगा। मानव जीवन में गंगा के उद्देश्यों को हमें सभी व्यक्ति तक पहुचना होगा।

समस्त कार्यक्रम नमामि गंगे के नोडल अधिकारी सह उप निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार राय के नेतृत्व में आयोजित हुई। इस अवसर पर एसपीएम जी प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी गुड्डू कुमार सिंह, नेहरू युवा केन्द्र अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना के अधिकारी शैलेश कुमार राय, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवक, गंगा विचार मंच के संयोजक सौरभ तिवारी, नेहरू युवा केन्द्र के गंगादूत, नगर परिषद के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें