ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरफर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ब्लैक मेल करने में मुकदमा

फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ब्लैक मेल करने में मुकदमा

लड़की के परिवार से कर रहा दो लाख का डिमांड, नहीं देने पर शादी में व्यवधान का दे रहा...

फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ब्लैक मेल करने में मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरSat, 03 Nov 2018 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्जी आइडी बनाकर फेसबुक पर लडकी का फोटो लोड करने वाले युवक की करतूत से एक परिवार परेशान हो गया है। यह घटना नया भोजपुर ओपी के नया भोजपुर गांव की है। फोटो अपलोड नहीं करने के एवज में लडकी के परिवार से दो लाख रुपयों का डिमांड कर रहा है। इस मामले में अभी तक ब्लैक मेल करने वाले युवक को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी है।लडकी की तय हुई है शादीः नया भोजपुर निवासी लडकी की शादी यूपी के गाजीपुर में तय हुई है। नया भोजपुर गांव निवासी युवक शिश अख्तर खां ने फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाया है। फर्जी आइडी के माध्यम से लडकी का फोटो फेसबुक पर अपलोड कर परिवार को मानसिक रुप से प्रताडित कर रहा है। युवक की करतूत से परेशान होकर परिवार ने कानून का सहारा लिया है।पुलिस में मामला जाने के साथ ही मनचला युवक भूमिगत हो गया है।परिवार से कर रहा रकम की मांगः लडकी के परिवार के लोगों का कहना है कि उक्त मनचला पहले भी परेशान करता था।शादी तय होने के बाद उसकी गतिविधियां काफी तेज हो गयी है। परिवार का आरोप है कि मनचला फोटो अपलोड कर इतना बदनाम कर देने पर आमदा है कि शादी टूट जाय। ऐसा नहीं करने के एवज में वह दो लाख का डिमांड कर रहा है। पुलिस का कहना है कि ऐसी करतूत को लेकर युवक पर पहले भी तीन मुकदमा दर्ज हुआ था। उस मामले में जेल भी जा चुका है। पुलिस ने इस मामले में शिव मंगल सिंह के बयान पर युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया। गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें