प्रोत्साहन राशि के रजिट्रेशन की अंतिम तिथि आज
बक्सर। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, छात्रवृत्ति योजनाओं और कन्या उत्थान योजनांतर्गत रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। यह योजना 2022, 2023 और 2024 में उत्तीर्ण...

बक्सर। मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना और मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति मेधावृत्ति योजना के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण लाभुकों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक तक विस्तारित की गई है। वहीं, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य के विभिन्न परीक्षा बोर्ड से इन्टरमीडिएट परीक्षा 2022, 2023 एवं 2024 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है। सभी पात्र विद्यार्थियों, अभ्यर्थियों से मेधासॉफ्ट पोर्टल पर पंजीकरण कराने का अनुरोध किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।