एटीएम कार्ड बदल लगाई एक लाख रुपये की चपत
पेज तीन के लिए --------- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। एटीएम कार्ड बदलकर एक साइबर फ्रॉड ने एक व्यक्ति को एक लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित ने इस मामले में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया...
पेज तीन के लिए
---------
बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। एटीएम कार्ड बदलकर एक साइबर फ्रॉड ने एक व्यक्ति को एक लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित ने इस मामले में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
राजपुर थाना के कनेहरी गांव निवासी जनार्दन सिंह शहर की वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में रहते हैं। वे बीते 31 मई को नया बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम सेंटर गए थे। वहां एक युवक पहले से एसबीआई का कार्ड गले में लटका कर बैठा था। उसकी मदद से उन्होंने अपने खाते से बीस हजार रुपये निकाले और घर लौट आए। अगले दिन उनके खाते से एक लाख रुपये की निकासी का मैसेज आया, तो उनका माथा ठनका। तब उन्हें पता चला कि उनका एटीएम कार्ड तो बदला जा चुका है। उनकी मानें तो एटीएम सेंटर पर मिले उस युवक ने ही उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और रुपये निकाल लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।