लोडेड पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया

कामयाबी केसठ के युवकों के पास से पिस्तौल, मोबाइल व बाइक जब्त गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास पता लगा रही पुलिस डुमरांव, निज प्रतिनिधि। कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोरानसराय चौक के समीप रविवार को वाहन...

offline
लोडेड पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , बक्सर
Sun, 15 May 2022 10:40 PM

कामयाबी

केसठ के युवकों के पास से पिस्तौल, मोबाइल व बाइक जब्त

गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास पता लगा रही पुलिस

डुमरांव, निज प्रतिनिधि। कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोरानसराय चौक के समीप रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। अचानक पुलिस को देख दोनों युवक बाइक मोड़कर भागने लगे थे। लेकिन दोनों युवकों को पीछा कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।

कोरानसराय के थानाध्यक्ष जुनैद आलम के नेतृत्व में पुलिस शराब को लेकर कोरानसराय चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी, चौगाई की ओर से बाइक सवार दो युवक कोरानसराय की ओर आ रहे थे। पुलिस को वाहन चेकिंग करता देख दोनों भागने लगे। युवकों को भागते देख पुलिस को संदेह हुआ और पीछा कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान नवानगर थाना क्षेत्र केसठ गांव निवासी भोला चौधरी के पुत्र मुकेश पटेल और कृष्णा पासी के पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गयी। एएसपी श्री राज ने बताया कि तलाशी के दौरान मुकेश के कमर से लोडेड पिस्तौल, पैंट के पॉकेट से एक गोली और मोबाइल बरामद किया गया। बताया कि बाइक पर पीछे बैठे राकेश कुमार के पास से मैगजीन सहित एक लोडेड देशी पिस्तौल और एक मोबाइल बरामद किया गया है। एएसपी ने बताया कि बाइक नंबर पर पुलिस का लोगो हुआ था। इस संबंध में पूछताछ करने पर दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया। बताया कि दोनों के अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इस सिलसिले में पुलिस ने कोरानसराय थाने में नामजद एफआईआर दर्ज की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Buxar News Buxar Latest News Bihar News Bihar Latest News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें