डीएपी के बाद अब यूरिया को लेकर किसान परेशान
राजपुर। एक संवाददाताजार से यूरिया गायब है। किसानों का आरोप है कि बैग पर अंकित मूल्य ही किसानों से दुकानदार को लेनी है। लेकिन यह नीति फेल है। डीएपी उर्वरक के समय भी 1500 से 1600 रूपए तक का मूल्य अदा...

राजपुर। एक संवाददाता
बुआई के समय डीएपी के लिए किसानों में त्राहिमाम था। अब यूरिया के अभाव में किसान खेत को पानी देने से हिचक रहे हैं। उनके मन में भय सता रहा है कि कहीं पानी दिया और समय से यूरिया उर्वरक नहीं मिला तो फिर खेत खराब हो जाएगा। इसकी मुख्य वजह है बाजार से यूरिया गायब है।
किसानों का आरोप है कि बैग पर अंकित मूल्य ही किसानों से दुकानदार को लेनी है। लेकिन यह नीति फेल है। डीएपी उर्वरक के समय भी 1500 से 1600 रूपए तक का मूल्य अदा कर डीएपी की खरीदारी करनी पड़ी।
अब यूरिया के लिए भी यही स्थिति है। ऐसा कहना प्रखंड क्षेत्र के किसानों का है। किसान विजय राजभर ,मनीष राय, डब्लू पाण्डेय, नंदजी सिंह यादव आदि लोगों ने बताया कि यूरिया के लिए वे लोग दुकानों पर भटक रहे हैं। लेकिन, कोई देने को तैयार नहीं है। कुछ दुकानों पर माल है भी तो उनका भाव आसमान छू रहा है। 266 रूपये की यूरिया के लिए खुदरा विक्रेता 400 तक की कीमत मांग रहे हैं।
