ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरहोली के नाम पर अश्लील गाना बजाने पर होगी कार्रवाई

होली के नाम पर अश्लील गाना बजाने पर होगी कार्रवाई

बक्सर। होली पर्व को लेकर टाउन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान शहर के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक किया। इस दौरान होली पर्व को शांति और आपसी...

होली के नाम पर अश्लील गाना बजाने पर होगी कार्रवाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बक्सरMon, 14 Mar 2022 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बक्सर। होली पर्व को लेकर टाउन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान शहर के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक किया। इस दौरान होली पर्व को शांति और आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की गई।

शांति समिति के बैठक के दौरान टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कहा कि होली के नाम पर अश्लील गाना बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधि-व्यवस्था को लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों पर सादे लिबास में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। शराब कारोबारियों और शराब के सेवन करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। होली पर्व के दौरान शराब को लेकर पुलिस टीम पूरी तरह से अलर्ट है। होली में उपद्रव फैलाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार के उपद्रव या अफवाह की सूचना तत्काल पुलिस को देनी है। मौके पर जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें