ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरअभाविप ने वीकेएसयू के वीसी का पुतला फूंका

अभाविप ने वीकेएसयू के वीसी का पुतला फूंका

जिले के तीन महाविद्यालयों का साइंस विषय के लिए समब्द्धता रद्द किए जाने से गुस्साए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्थानीय एमवी कॉलेज में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के...

अभाविप ने वीकेएसयू के वीसी का पुतला फूंका
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरFri, 14 Jul 2017 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के तीन महाविद्यालयों का साइंस विषय के लिए समब्द्धता रद्द किए जाने से गुस्साए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्थानीय एमवी कॉलेज में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के वीसी का पुतला दहन कर विरोध जताया। पुतला दहन कार्यक्रम के बाद कॉलेज परिसर में ही सभा का आयोजन किया गया। सभा में परिषद के विभाग संयोजक विवेक सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशान ने जिले के तीन महाविद्यालयों की संबद्धता रद्द करके आगामी बीएससी पार्ट वन की परीक्षा के लिए छात्रों का समायोजन किसी दूसरे जिले के महाविद्यालयों कर दिया है। अभाविप इसका पूरजोर विरोध करती है। परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रशांत राय ने कहा कि वीसी द्वारा बैठे-बैठे आरा से छात्रों को जिलाबदर करने का फरमान उचित नहीं है। इससे छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वीसी अगर अपना तुगलकी फरमान वापस नहीं लेगें को परिषद के छात्र चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगे और इसकी जिम्मावारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। सन्नी सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से छात्र हितों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है इसे परिषद के छात्र कभी सहन नहीं करेंगे। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य गजेंद्र कुमार और संचालन त्रिभुवन पांडेय ने किया। मौके पर समीर सिंह, सौरभ राय, अनूप मिश्रा, अविनाश सिंह, ओमजी, नीतीश सिंह, आनंद, विक्की कुमार, रामबाबू सिंह, विवेक शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें