ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरराष्ट्रीय लोक अदालत में 872 मामलों का निपटारा

राष्ट्रीय लोक अदालत में 872 मामलों का निपटारा

जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन जिला जज हरींद्र नाथ, प्रधान न्यायाधीश अशोक कुमार पांडेय, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, एडीएम...

राष्ट्रीय लोक अदालत में 872 मामलों का निपटारा
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरSun, 15 Dec 2019 01:49 PM
ऐप पर पढ़ें

बक्सर। संवाद सूत्र

जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन जिला जज हरींद्र नाथ, प्रधान न्यायाधीश अशोक कुमार पांडेय, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, एडीएम चंद्रशेखर झा व बार अध्यक्ष सुबेदार पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला जज ने कहा कि जहां सुमति है वहीं संपत्ति है और जहां कुमति है वहां विपत्ति है। ऐसे में विवादों का निपटारा आपसी सहमति से हो जाय तो इससे समय व अर्थ दोनों की बचत होती है। वहीं प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि लोक अदालत में किसी की हार नहीं होती है। दोनों पार्टी की जीत होती है। दोनों की सहमति से मामला का निपटारा किया जाता है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबेदार पांडेय ने कहा कि अगर बार और बेंच मिलकर प्रयास करे तो समझौता को कोई नहीं रोक सकता है। लोक अदालत में न्यायिक पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय, शशिकांत चौधरी, कैलाश जोशी, बृज किशोर सिंह, रमेश कुमार, मुक्तेश मनोहर, राजेश कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, शहियार मो. अफजल, अवनिंद्र प्रकाश, नितीन त्रिपाठी के अलावा अधिवक्ता संजय कुमार, बासुकी नाथ पाठक, सुरेश प्रसाद, विष्णु शंकर श्रीवास्तव, रानी तिवारी, प्रणेश, ब्रजेश कुमार, श्यामाश्री चंद्र, द्वारिका नाथ तिवारी, अमित कुमार व मधु कुमारी मौजूद रही।

872 मामलों का हुआ निपटारा:

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 11 बेंचों का गठन किया गया था। इस दौरान आपसी सहमति के आधार पर कुल 872 मामलों का निपटारा किया गया। इसमें 785 मामले बैंक, 6 टेलीफोन, 74 अपराधिक मामले, 5 मोटर वाहन, 2 विद्युत के मामले शामिल थे।

5 करोड़ 85 लाख का हुआ समझौता

:लोक अदालत में कुल 5 करोड़ 85 लाख रूपए का समझौता हुआ। इसमें बैंक के 5 करोड़ 61 लाख 93 हजार,8 सौ 55 रूपए व मोटर वाहन से 23 लाख 15 हजार शामिल है। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जुटी थी। सुबह होते ही लोग लोक अदालत में पहुंचने लगे थे।

बाप-बेटे में हुआ समझौता:

राष्ट्रीय लोक अदालत में बाप-बेटों के बीच कई सालों से चल रहे मामलों का पटाक्षेप हो गया। बाप-बेटों के आपसी सहमति से मामले का निपटारा कर दिया गया। बता दें कि पीपी रोड के रहने पिता कृष्ण मोहन रस्तौगी व उनके बेटों के बीच हिस्सेदारी को लेकर मारपीट हो गई थी। इस मारपीट में बेटों ने पिता की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी थी। इसके बाद पिता ने अपने पुत्र प्रदीप, संजय, सुजीत व अजीत पर मुकदमा दर्ज कराई थी। लोक अदालत के माध्यम से रंजन कुमार की बेंच ने बाप-बेटों की आपसी सहमति से मामले का निपटारा कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें