बक्सर में 24 घंटे में फिर 7 की मौत, 63 हुए स्वस्थ
गांवों में संक्रमितों के कंटेक्ट ट्रेसिंग के काम में लाई जाएगी तेजी - डीएम ने जिले के सभी अफसरों के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश - कोविड केंद्र में बेड की उपलब्धता की हर दिन देनी होगी जानकारी ...

बक्सर। कार्यालय संवाददाता
कोरोना का संक्रमण अब लोगों को काल के गाल में समाने लगा है। पिछले 24 घंटे में कल की तुलना में कम संक्रमित मिले हैं। लेकिन मौत का आंकड़ा कल का ही रह गया है। प्रशासन की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, कुल 179 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वहीं , फिर सात लोगों की मौत भी हो गई है। इसतरह, मरनेवालों की संख्या अब 33 हो गई है। वहीं, अब कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर अब 2158 हो गई है। जो 179 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें बक्सर व डुमरांव कोविड अस्पताल में मरनेवाले शामिल हैं। इसके बाद से कंटेक्ट ट्रेसिंग भी चल रही है। जांच का कार्य भी तेजी से चल रहा है। रेलवे स्टेशन के अलावा सभी पीएचसी में जांच की जा रही है। कोरोना को लेकर किए जा रहे तमाम प्रयास के बाद भी लोगों की लापरवाही अधिक भारी पड़ रही है। शादी - विवाह का लगन शुरू हो जाने के कारण तेजी से संक्रमण और फैलने की उम्मीद की जा रही है। इसीकारण, कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सभी तरह के उपाय भी किए जा रहे हैं।
अबतक जिले में 585 लाग हुए रिकवर
जिले में अबतक 74481 लोगों की जांच की जा चुकी है। इसमें से 69068 लोगों की जांच रिपोर्ट मिल भी चुकी है। वहीं अबतक 5413 लोगों की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। इसतरह कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 2158 हो गई है। इसमें से 1560 केस अबतक एक्टिव रह गए हैं। इनमें से 585 लोग रिकवर भी कर गए हैं। वहीं, 66,910 लोग अबतक निगेटिव पाए गए हैं।
जिले में अबतक 33 लोगों की हो चुकी है मौत
मरीज के अब मरने का सिलसिला शुरू होने के बाद से लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। अबतक जिले में 33 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे शुक्र की बात है कि ये मरीज जो भी बढ़ रहे हैं , वे अबतक बनाए गए कंटेनमेंट जोन से ही आ रहे हैं। इसलिए , यह एक राहतवाली बात है। मरीजों के पाए जाने के बाद से कुल अबतक 368 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। पिछले दो दिनों से 7 - 7 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, कोविड अस्पताल में गंभीर अवस्था में लाए जाने के कारण ऐसी हालत हो रही है। जिला प्रशासन का कहना है कि अगर जब लक्षण दिखे तभी से दवा लेना शुरू कर दें। वहीं, जो उपाय बताए जा रहे हैं, उसका भी पालन करें। इससे काफी हदतक सहायता मिलेगी व अस्पताल तक जाने की नौबत नहीं आएगी। इससे कोरोना जल्दी ठीक भी हो जाएगा।
जिला प्रशासन दिए निर्देश-
1. कोविड के लक्षण दिखने पर टेस्ट रिजल्ट का इंतजार नहीं करें
2. अविलंब लक्षण के अनुसार आवश्यक दवाओं का सेवन प्रारंभ कर दें।
3. प्रतिदिन 30 मिनट का व्यायाम जरूर करें।
4.. अच्छी नींद ले, गाने सुनें, किताब पढ़े, फिल्म देखें, मित्रों से बात करें।
5. घरेलू नुस्खे जैसे गरम पानी पीना, गरम पानी से गरारे करना, काढ़ा पीना, भाप लेना आदि को जरूर अपनाएं।
6.अपने को सकारात्मक रहते हुए इनका पालन करेंगे तो अस्पताल जाने की जरूरत ही नहीं पड़ सकती है।
