Hindi NewsBihar NewsBrother in law fed intoxicating sweets claiming Mata Prasad theft Rs 90 lakh
साले ने माता का प्रसाद कहकर खिलाई नशीली मिठाई, जीजा के भाई से 90 लाख उड़ा ले गया

साले ने माता का प्रसाद कहकर खिलाई नशीली मिठाई, जीजा के भाई से 90 लाख उड़ा ले गया

संक्षेप: समस्तीपुर जिले के बिथान में एक साले ने अपने जीजा के भाई के घर पर 90 लाख रुपये कैश और गहने चोरी कर लिए। साला ने घर के लोगों को मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Wed, 1 Oct 2025 06:01 PMJayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, बिथान (समस्तीपुर)
share Share
Follow Us on

बिहार के समस्तीपुर जिले से चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। साले ने माता का प्रसाद कहकर नशीली मिठाई खिलाई और जीजा के भाई के घर से 90 लाख रुपये उड़ा ले गया। यह घटना बिथान थाना क्षेत्र के बाजार स्थित वार्ड 11 में सोमवार देर रात को हुई। नशीली मिठाई खाने के बाद घर के सभी लोग गहरी नींद में सो गए और साला अपने दोस्त के साथ रुपये लेकर फरार हो गया।

इस मामले में पीड़ित व्यवसायी विमल कुमार (55) ने अपने भाई के साले अमित कुमार पिता प्रेमबाबू शर्मा एवं अन्य के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी अमित मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अखाड़ाघाट का रहने वाला है।

मंगलवार को पुलिस को दिए आवेदन में विमल ने कहा है कि सोमवार देर शाम उसके घर भाई का साला अमित अपने एक दोस्त के साथ आया था। उसने घर के सभी सदस्यों को माता का प्रसाद कहकर मिठाई खिला दी। मिठाई खाने के बाद सभी लोग गहरी नींद में चले गए।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:दूसरी शादी का विरोध कर रहा था साला, जीजा ने मार दी गोली; बिहार में कांड

मंगलवार सुबह जब घर वालों की आंख खुली तो तिजोरी में रखे करीब 40 लाख रुपये नकद और 50 लाख रुपये के गहने गायब मिले और साला एवं उसका दोस्त फरार थे। यह देख परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बिथान थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।