Hindi NewsBihar Newsbridge collapse and diversion pour after ganga kosi and gandak river water increased in bihar flood
Bihar Flood: कहीं पुल धंसा तो कहीं डायवर्जन बहा, बिहार में गंगा, कोसी और गंडक समेत कई नदियां उफान पर; मुश्किल में लोग

Bihar Flood: कहीं पुल धंसा तो कहीं डायवर्जन बहा, बिहार में गंगा, कोसी और गंडक समेत कई नदियां उफान पर; मुश्किल में लोग

संक्षेप: कोसी अगले 24 से 48 घंटे में डुमरी और बलतारा के साथ ही कुरसेला में भी लाल निशान के पार हो जाएगी। इसकेे अलावा सुपौल और सहरसा में भी नदी खतरनाक तरीके से बढ़ रही है। यही नहीं गंडक, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, भूतही बलान, सोन, महानंदा, घाघरा नदियों का जलस्तर भी बिहार में कई स्थानों पर बढ़ रहा है।

Sun, 3 Aug 2025 07:00 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना
share Share
Follow Us on

Bihar Flood: नेपाल और पड़ोसी राज्यों में लगातार हो रही बारिश के बाद उत्तर बिहार की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद गंगा में भी भारी उफान की स्थिति है। नदी का जलस्तर बक्सर से कहलगांव तक तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को गंगा नदी का जलस्तर पटना के साथ-साथ भागलपुर और कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। नदी का जलस्तर इस समय भी तेजी से बढ़ रहा है। अगले 24 घंटे में नदी का जलस्तर बक्सर में भी खतरे के निशान से ऊपर जाने की आशंका है। इस समय गंगा यहां खतरे के निशान से महज एक फीट नीचे रह गयी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उधर, कोसी और पुनपुन का जलस्तर भी खतरे के निशान के पार हो गया। कोसी खगड़िया में जबकि पुनपुन पटना में खतरे के निशान से ऊपर है। कोसी अगले 24 से 48 घंटे में डुमरी और बलतारा के साथ ही कुरसेला में भी लाल निशान के पार हो जाएगी। इसकेे अलावा सुपौल और सहरसा में भी नदी खतरनाक तरीके से बढ़ रही है। यही नहीं गंडक, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, भूतही बलान, सोन, महानंदा, घाघरा नदियों का जलस्तर भी सूबे में कई स्थानों पर बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें:पटना में बारिश फिर बनेगी मुसीबत, अगले दो दिन कहां होगी भारी बारिश; मौसम का हाल
Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इनके जलस्तर में 10 से 48 सेमी वृद्धि की आशंका व्यक्त की गयी है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। अभियंताओं को नदी के तटबंधों की 24 घंटे निगरानी करने को कहा गया है। गंगा पटना के गांधीघाट पर खतरे के निशान से 20 सेमी जबकि हाथीदह में एक सेमी ऊपर है। भागलपुर में जलस्तर लाल निशान से 10 सेमी और कहलगांव में 13 सेमी ऊपर है।

झाझा में पुल का हिस्सा धंसा

शनिवार को झाझा में बरमसिया पुल के धंसे हिस्से को देखते ग्रामीण, कई गांवों का संपर्क टूटा। झाझा नगर को झाझा एवं सोनो प्रखंड के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला झाझा का बरमसिया पुल का एक हिस्सा शनिवार को पूरी तरह धंस गया। पुल के धंस जाने से झाझा नगर एवं बरमसिया गांव के बीच बहने वाली उलाय नदी पार के झाझा एवं सोनो प्रखंड की हजारों की आबादी मुश्किलों में आ गई है। उनका झाझा नगर सह प्रखंड मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है। इधर, झाझा प्रखंड में ही शनिवार तड़के करीब तीन बजे प्रखंड की बाराकोला पंचायत के पचकठिया गांव में बारिश के चलते एक ग्रामीण का खपरैल का घर ढह गया। ढहे घर के मलबे में दबकर गृहस्वामी मोहन खैरा (49 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में राजनीतिक दलों के AI इस्तेमाल पर सख्ती, गलत यूज करने पर ऐक्शन

जवईनिया में कटाव पीड़ितों से मिले तेजप्रताप

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र व विधायक तेजप्रताप यादव शनिवार को जवईनिया प्रखंड के जवईनिया में पहुंचे। कटाव से विस्थापित परिवारों से मिले और उनका दु:ख-दर्द सुना। तेजप्रताप यादव ने कहा कि स्थानीय विधायक अगर विकास के काम में दिलचस्पी लिए होते, तो ऐसी हालात जवईनिया गांव की नहीं होती। उनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है।

मुंगेर में डंगरी नदी में बना डायवर्जन एक बार फिर बहा

लगातार बारिश के बाद हवेली खड़गपुर-तारापुर मार्ग स्थित नगर क्षेत्र के कच्ची मोड़ स्थित डंगरी नदी में बनाया गया डायवर्जन शनिवार को एक बार फिर बह गया। इससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। हवेली खड़गपुर से तारापुर और तुलसीपुर के रास्ते टेटियाबंबर प्रखंड का भी संपर्क भंग हो गया। बीते माह ही बारिश में दो बार डंगरी का डायवर्जन नदी की उफान में बह गया था।

ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार ने लगा दी शर्त, दरभंगा-जयनगर फोर लेन सड़क का निर्माण लटका
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।