Bpsc students and jan suraaj workers reached gandhi maidan after police not allowed student sansad छात्र संसद पर रोक के बावजूद गांधी मैदान पहुंचे BPSC छात्र, जन सुराज के लोग भी आए नजर; नारेबाजी और तनाव, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bpsc students and jan suraaj workers reached gandhi maidan after police not allowed student sansad

छात्र संसद पर रोक के बावजूद गांधी मैदान पहुंचे BPSC छात्र, जन सुराज के लोग भी आए नजर; नारेबाजी और तनाव

प्रशांत किशोर ने कहा था कि छात्रों के समर्थन में छात्र संसद का आयोजन गांधी मैदान में किया जाएगा। लेकिन इसके बाद जिला प्रशासन ने बताया कि विधि-व्यवस्था को देखते हुए प्रशांत किशोर को छात्र संसद की इजाजत नहीं दी गई है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 29 Dec 2024 11:58 AM
share Share
Follow Us on
छात्र संसद पर रोक के बावजूद गांधी मैदान पहुंचे BPSC छात्र, जन सुराज के लोग भी आए नजर; नारेबाजी और तनाव

पटना पुलिस ने गांधी मैदान में होने वाले छात्र संसद पर रोक लगा दी थी। लेकिन इस रोक के बावजूद कुछ बीपीएसी अभ्यर्थी गांधी मैदान पहुंचे। दरअसल शनिवार को जब जन सुराज के संस्थापक बीपीएसी अभ्यर्थियों के धरना स्थल पर पहुंचे थे तब उन्होंने ऐलान किया था कि छात्रों के समर्थन में छात्र संसद का आयोजन गांधी मैदान में किया जाएगा। जिला प्रशासन ने बताया था कि विधि-व्यवस्था को देखते हुए प्रशांत किशोर को छात्र संसद की इजाजत नहीं दी गई है। हालांकि, प्रशासन की मनाही के बावजूद यहां भारी संख्या में छात्र जुटे हैं। गांधी मैदान में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

बीपीएसी छात्रों ने यहां नारेबाजी की है। छात्र यहां लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस लगातार यहां छात्रों से कह रही है कि वो यहां प्रदर्शन नहीं कर सकते लेकिन इसके बाद भी छात्र वहां डटे हुए हैं। छात्र संसद को देखते हुए गांधी मैदान के सभी गेटों को बंद कर दिया गया है। 6 नंबर गेट खुला हुआ है जिससे लोगों को अंदर आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। लोग लड़के लड़कियां बाउंड्री फांदकर गांधी मैदान में जा रहे हैं।

gandhi maidan

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कुछ छात्रों के जुटने की खबर सामने आने के बाद पुलिस भी वहां मुश्तैद नजर आई। यह भी बताया जा रहा है कि वहां जन सुराज पार्टी से जुड़े कुछ लोग भी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि यहां जन सुराज के कार्यकर्ता मौजूद हैं जो छात्रों का लगातार समर्थन कर रहे हैं। छात्र यहां गांधी मूर्ति के नीचे बैठे नजर आए और नारेबाजी करते नजर आए। बता दें कि पुलिस ने गांधी मूर्ति के नीचे किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है।

एक मीडिया चैनल से बातचीत में गांधी मैदान में पहुंचे एक छात्र ने कहा कि आजादी हम सभी को है। बिहार लोक सेवा आयोग को परीक्षा रद्द करनी चाहिए। गांधी मैदान में जुटे छात्रों ने कहा कि वो चाहते हैं कि 70वीं बीपीएसी की फिर से परीक्षा ली जाए। यहां आए कुछ प्रदर्शनकारी यह भी दावा कर रहे थे कि पेपर लीक हुआ है। इस प्रदर्शन में महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। एक महिला अभ्यर्थी ने दावा किया कि बीपीएससी परीक्षा फिर से हो।

 

आपको बता दें कि बीपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग में छात्र पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के इस प्रदर्शन को राजद, पप्पू यादव और जन सुराज ने समर्थन दिया है। छात्रों का कहना है कि बापू सभागार में हुए उपद्रव के बाद आयोग ने यहां की परीक्षा रद्द की थी लेकिन उसे सभी केंद्रों पर हुई परीक्षा रद्द कर यह परीक्षा दोबारा करवानी चाहिए क्योंकि एक ही पद के लिए अलग-अलग परीक्षाएं नहीं ली जा सकती हैं।

जन सुराज द्वारा छात्र संसद का ऐलान करने पर पटना पुलिस की तरफ से साफ कहा गया था कि उन्हें गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समक्ष किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती है। प्रशासन ने कहा है कि अनुमति नहीं दी जा सकती है, क्योंकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। एडीएम विधि व्यवस्था राजेश रोशन ने जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में कहा है कि गांधी मैदान में किसी प्रकार के कार्यक्रम करने के पहले प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य होता है। साथ ही संबंधित थाना का एनओसी लेना भी जरूरी है।