Patna, Bihar, India -Dec .30, 2024: Members of AISF burning effigy of Bihar Chief Minister Nitish Kumar during Chakka Jam in protest against lathi charge on BPSC students for demanding re-exam at Income Tax roundabout in Patna, Bihar, India, Monday,30, 2024.(Photo by Santosh Kumar/ Hindustan Times)
BPSC Students Protest Highlights: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा में कथित गड़बड़ी के चलते इसे रद्द करने और री-एग्जाम की मांग को लेकर हंगामा जारी है। सीएम नीतीश दिल्ली से पटना लौट गए हैं। इससे पहले बीपीएससी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज (सोमवार को) बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं। शाम में पप्पू यादव भी मुख्य सचिव से मिले। मुख्य सचिव ने इन मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। इस बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। पटना में बीपीएससी छात्रों के आंदोलन के समर्थन में आज बिहार में कई जगहों पर चक्का जाम किया गया। आइसा के चक्का जाम का माले ने समर्थन भी किया है। पटना के अलावा दरभंगा, अरवल, आरा समेत कई जगहों पर चक्का जाम हुआ।राज्यपाल ने बीपीएससी के चेयरमैन रवि मनु भाई परमार को तलब कर मामले की जानकारी ली। सांसद पप्पू यादव ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर इस मामले पर बात की। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगेंगे और बीपीएससी अभ्यर्थियों की समस्या के निराकरण की मांग करेंगे। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
इससे पहले रविवार को छात्रों के इस आंदोलन में जमकर बवाल हुआ था। पुलिस ने इस दौरान कई छात्रों पर लाठियां भांजी थी और उन्हें जेपी गोलंबर से खदेड़ा था। छात्रों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया गया था। छात्रों के इस प्रदर्शन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी पहुंचे थे। पीके ने छात्रों के साथ मार्च निकाला था। हालांकि, जेपी गोलंबर से प्रशांत किशोर चले गए थे और फिर छात्रों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था और उनपर लाठियां चलाई थी। पुलिस ने प्रशांत किशोर समेत 21 लोगों पर नामजद और करीब 600 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया था।
पढ़ें: पहली लाठी हम खाएंगे बोला था, पर पहले ही निकल गए; पीके पर भड़के छात्र
पढ़ें: BPSC छात्रों के समर्थन में चक्का जाम, पीके पर भड़के तेजस्वी; साजिश का इल्जाम
30 Dec 2024, 10:14:28 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: नीतीश सरकार में बेरोजगार युवाओं का दमन हो रहा : मल्लिक
BPSC Students Protest LIVE: बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार में बेरोजगार छात्र-युवाओं के साथ रोजगार न देकर लाठी-डंडों से उनका दमन किया जा रहा हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवा बेरोजगार रूटीन वर्क की तरह लाठी के शिकार हो रहे हैं। दुर्भाग्य है कि लोकनायक जेपी के छात्र आंदोलन की उपज नीतीश सरकार में बेरोजगार छात्र-युवाओं के साथ रोजगार न देकर लाठी-डंडों से उनका दमन किया जा रहा है।
30 Dec 2024, 10:10:09 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: दिल्ली से पटना लौटे नीतीश कुमार
BPSC Students Protest LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से पटना लौट गए हैं। पटना लौटने के बाद उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। वे एयरपोर्ट से सीधे अपने आवास के लिए रवाना हो गए। बीपीएससी अभ्यर्थियों ने आज मु्ख्य सचिव से मिलकर सीएम नीतीश से मुलाकात की मांग की थी। मुख्यमंत्री बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे की बैठक कर सकते हैं।
30 Dec 2024, 06:47:40 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: सुपौल के राघोपुर में आरजेडी का प्रदर्शन, नीतीश का पुतला फूंका
BPSC Students Protest LIVE: सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के गणपतगंज बाजार में सोमवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज एवं पानी कैनन से प्रहार करने के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं सीएम नीतीश कुमार पुतला दहन कर अपना आक्रोश जाहिर किया। राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव कुमारी मधु यादव ने बताया कि बिहार सरकार छात्रों के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। बीपीएससी की परीक्षा को रद्द करने की मांग जायज है। इसके बावजूद छात्रों पर लाठीचार्ज और पानी डालना बेहद खेदजनक है। बिहार सरकार को तत्काल छात्रों की मांग पूरी करते हुए बीपीएससी की परीक्षा रद्द करना चाहिए।
30 Dec 2024, 06:37:21 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर केस नहीं होगा, मुख्य सचिव से मिलकर बोले पप्पू यादव
BPSC Students Protest LIVE: सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की है। मीणा ने यह भरोसा दिलाया है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों पर कोई केस नहीं होगा। पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने सभी सेंटरों के सीसीटीवी फुटेज चेक होने चाहिए। कौन बच्चे कितने बजे प्रवेश किए हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। बीपीएससी परीक्षा रद्द करके गड़बड़ी की जांच की जाए। उन्होंने ये सभी मांगें मुख्य सचिव के सामने रखीं।
30 Dec 2024, 06:23:53 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: राज्यपाल के बाद मुख्य सचिव से भी मिले पप्पू यादव
BPSC Students Protest LIVE: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की है। उनके साथ कुछ बीपीएससी अभ्यर्थी भी मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि हमारी पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग है। छात्रों ने मुख्य सचिव को तथ्यों के साथ परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी दी है। मीणा ने इस बारे में ठोस कार्रवाई का भरोसा दिया है। इससे पहले पप्पू यादव ने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी। वहीं, मुख्य सचिव दोपहर में 11 बीपीएससी अभ्यर्थियों के शिष्टमंडल से भी मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन दे चुके हैं।
30 Dec 2024, 06:17:53 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: शिक्षा मंत्री बोले- जो उचित होगा, निर्णय लिया जाएगा
BPSC Students Protest LIVE: बीपीएससी अभ्यर्थी आंदोलन पर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि आयोग इसकी जांच करेगा और जो उचित होगा वो निर्णय लेगा। अभ्यर्थियों की मांगों पर स्टडी की जा रही है।
30 Dec 2024, 05:32:26 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: जेडीयू बोली- छात्रों के कंधों पर बंदूक रखकर अपनी राजनीति चमका रहे पीके
BPSC Students Protest LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के प्रवक्ता मनीष यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों के भविष्य पर कुछ स्वार्थी राजनेता राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर को ना ही छात्रों के भविष्य से कोई मतलब है और ना ही उनकी भावनाओं से कोई मतलब और वो छात्रों के कंधों पर बंदूक रखकर अपनी राजनीति की दुकान चमकाना चाह रहे हैं। विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब बीपीएससी ने खुद कह दिया है परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा तो फिर विपक्ष के कुछ लोग किस मुंह से छात्रों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
30 Dec 2024, 05:12:51 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: चिराग पासवान ने लाठीचार्ज की निंदा की, पुलिस पर ऐक्शन की मांग
BPSC Students Protest LIVE: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज और वाटर कैनन छोड़े जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि लाठियां बरसाने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। चिराग लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष हैं, जो बीजेपी और जेडीयू के साथ एनडीए में शामिल है।
30 Dec 2024, 04:50:57 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: वो मेरे सामने गिड़गिड़ाए थे... पप्पू यादव पर पीके का पलटवार
BPSC Students Protest LIVE: प्रशांत किशोर ने कहा कि वह सांसद पप्पू यादव जैसे लोगों का जवाब नहीं देते हैं। ये लोग चार बार मेरी दहलीज पर मदद मांगने आए। मेरे सामने गिड़गिड़ाए कि मदद कीजिए। गलती से चुनाव जीत गए। अब बड़ा-बड़ा बयान दे रहे हैं। वे बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ जाकर फोटो खिंचवा रहे हैं, लेकिन उनकी मदद नहीं कर रहे हैं।
30 Dec 2024, 04:01:43 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: मुख्य सचिव ने दिया कार्रवाई का भरोसा, आंदोलन जारी रहेगा
BPSC Students Protest LIVE: आंदोलनरत छात्रों ने बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से सोमवार को मुलाकात की। 11 छात्रों ने परीक्षा रद्द करने सहित अन्य चीजों की मांग की है। मुख्य सचिव ने छात्रों की बात को गंभीरता से सुना है। साथ ही उन्हें विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा भी दिया है। मुख्य सचिव ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। दूसरी ओर, अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें सरकार मान नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
30 Dec 2024, 03:54:38 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार करेगी सरकार, मुख्य सचिव ने दिलाया भरोसा
BPSC Students Protest LIVE: बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मिलकर आए बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगों को सरकार के सामने रख दिया है। मुख्य सचिव ने उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मीटिंग पर बात करने का भी आश्वासन दिया है। उन्होंने गृह सचिव और डीजीपी को कहकर आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी न करने की भी बात कही है। मुख्य सचिव ने कहा कि अगर बीपीएससी एग्जाम में गड़बड़ी हुई है और जांच में यह सत्य पाया जाता है तो इस पर सख्त कदम उठाया जाएगा।
30 Dec 2024, 03:32:09 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया
BPSC Students Protest LIVE: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार करने के लिए 48 घंटे का समय दिया है। पीके ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर दो दिन के भीतर अगर सीएम नीतीश कोई एक्शन नहीं लेते हैं तो फिर आंदोलन तेज किया जाएगा।
30 Dec 2024, 03:20:33 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: नीतीश से मिलने का समय मांगेंगे तेजस्वी यादव
BPSC Students Protest LIVE: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज कहा कि वह बीपीएससी अभ्यर्थियों की समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर बात करेंगे। वह सीएम से मिलने का समय मांगेंगे। बता दें कि अभी नीतीश दिल्ली में हैं। पटना लौटने के बाद तेजस्वी उनसे मीटिंग कर सकते हैं।
30 Dec 2024, 03:17:56 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: तेजस्वी बोले- आंदोलन की आड़ में कुछ लोग दुकानदारी चला रहे
BPSC Students Protest LIVE: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में बीपीएससी आंदोलन पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों के आंदोलन की आड़ में कुछ लोग अपनी दुकानदारी चला रहे हैं। उनका इशारा प्रशांत किशोर की तरफ है। तेजस्वी ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग का हम नैतिक समर्थन करते हैं। नीतीश सरकार को छात्र की बात सुननी चाहिए।
30 Dec 2024, 02:54:46 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: थोड़ी देर में बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ पीसी करेंगे प्रशांत किशोर
BPSC Students Protest LIVE: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर थोड़ी देर में बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उनके कहने पर प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्य सचिव से मिलकर अपनी मांगें रखी हैं।
30 Dec 2024, 02:52:01 PM IST
BPSC Protest LIVE: 5-10 हजार छात्रों के चलते 3 लाख बच्चों का भविष्य बर्बाद करना उचित नहीं- मांझी
BPSC Students Protest LIVE: तेजस्वी यादव के BPSC पर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “हम उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं...912 परीक्षा केंद्र था और 911 केंद्र में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और पटना केंद्र में जो गड़बड़ी बताई जा रही है वो अभी भी साबित नहीं हुई है लेकिन अगर मान लिया जाए कि कोई गड़बड़ी हई है तो जो परीक्षा रद्द हुई है उसकी दोबारा परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है। महज 5-10 हजार छात्रों के चलते तीन लाख अभ्यर्थियों का भविष्य बर्बाद करना कहां से उचित है।”
30 Dec 2024, 02:47:07 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: हजारों करोड़ की डील हुई, इसलिए परीक्षा रद्द नहीं कर रहा आयोग; पीके का आरोप
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किसोर ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कर उसे फिर से नहीं कराने पर क्यों अड़ा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीपीएससी की सीटों के लिए हजारों करोड़ की डील की गई है। इसलिए बीपीएससी एग्जामन रद्द नहीं कर रहा है।
30 Dec 2024, 02:42:17 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: मुख्य सचिव से मिले बीपीएससी अभ्यर्थी, मांगों पर विचार करेगी नीतीश सरकार
BPSC Students Protest LIVE: पुनः परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
30 Dec 2024, 02:27:46 PM IST
BPSC Students Protest LIVE: राजभवन पहुंचे बीपीएससी चेयरमैन, राज्यपाल ने किया तलब
BPSC Students Protest LIVE: अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के चेयरमैन रवि मनु भाई परमार को तलब किया। राज्यपाल के बुलावे पर परमार राजभवन पहुंचे। राज्यपाल ने उनसे पूरे मामले की जानकारी ली है। राजभवन से निकलने के बाद बीपीएससी चेयरमैन ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। दोनों के बीच क्या बात हुई, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
30 Dec 2024, 02:06:06 PM IST
BPSC Students Protest Live: पटना में अशोक राजपथ को छात्रों ने किया जाम
बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध जारी है। नाराज छात्रों ने पटना के अशोक राजपथ को जाम कर दिया। अशोक राजपथ जाम होने की वजह से इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
30 Dec 2024, 01:37:41 PM IST
BPSC Students Protest Live: समस्तीपुर-पटना मार्ग पर जाम
बीपीएसी छात्रों के समर्थन में छात्र संगठनों ने चक्का जाम का ऐलान किया है। समस्तीपुर में वाम दल के छात्र संगठन ने चक्का जाम किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने एसडीओ कार्यालय के पास समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया। छात्र बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे। यहां छात्र संगठन के लोग हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे थे। छात्र यहां नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जता रहे थे।
30 Dec 2024, 01:11:38 PM IST
BPSC Students Protest Live: पप्पू यादव को फ्रीलांसर नेता और तेजस्वी पर भी बोले पीके
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद पप्पू यादव पर भी निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने पूर्णिया सांसद को फ्रीलांसर नेता करार देते हुए कहा है कि उनका अपना कोई वजूद नहीं है। पीके ने कहा कि मीडिया का ध्यान बटोरने के लिए कुछ बोलते रहते हैं। ऐसे नेताओं को जवाब देने की जरूर नहीं है। प्रशांत किशोर ने तेजस्वी के आरोपों का भी जवाब दिया और कहा कि पटना में बैठे रहे पर घायल छात्रों को देखने भी नहीं पहुंचे। कहा कि मुझे इनके नेतृत्व का कोई शौक नहीं है।
30 Dec 2024, 12:54:37 PM IST
पटना पुलिस पर केस करेंगे - पीके
प्रशांत किशोर ने दावा किया कि है जब वो जेपी गोलंबर के पास छात्रों के मार्च से निकल कर गांधी मैदान पहुंचे तब 45 मिनट बाद वहां पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। पीके ने आरोप लग रहे थे कि वो लाठीचार्ज से पहले वहां से निकल गए हैं। प्रशांत किशोर ने यह भी कहा है कि वो पटना पुलिस पर केस करेंगे। छात्रों पर इस तरह बर्बरता से लाठी चलाना कानून के तहत नहीं है।
30 Dec 2024, 11:54:26 AM IST
BPSC Students Protest Live: प्रशांत किशोर ने पांच मांगें रखी
रविवार को यह आरोप लग रहे थे कि जब पटना में बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ तो प्रशांत किशोर सोमवार इसपर सफाई देने के लिए सामने आए। उसके साथ बीपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए छात्र मौजूद थे। प्रशांत किशोर ने इस आंदोलन में अपनी भूमिका को बताने की कोशिश भी की और छात्रों के समर्थन में पांच मांगें रखीं।
1. फिर से BPSC की परीक्षा कराई जाए
2. परीक्षा में गड़बड़ी की न्यायिक जांच
3. आत्महत्या करने वाले सोनू यादव को इंसाफ मिले। परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता मिले
4. जिनपर आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं वो मुकदमे हटे
5. जिन पदाधिकारियों ने पिछले दो बार से लाठीचार्ज का आदेश दिया है उनपर कार्रवाई हो।
30 Dec 2024, 11:47:46 AM IST
BPSC Students Protest Live: मैं खुद धरने पर बैठूंगा - पीके
सोमवार को जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर छात्रों की समस्याओं का 2 हल नहीं निकला तो मैं खुद यहां ध पर बैठूंगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरी इनसे कोई शिकायत नहीं है। मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। मैंने ढाई साल में किसी भी आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया। लेकिन मैं छात्रों के लिए आया हूं।
30 Dec 2024, 11:32:37 AM IST
BPSC Students Protest Live: 600 पर केस दर्ज हुआ है, हम पीछे नहीं हटेंगे - छात्र
पटना के गर्दनीबाग में अभ्यर्थी अभी भी जुटे हुए हैं। छात्रों का कहना है कि अगर हम दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं तो क्या यह जुल्म है? कई सेंटरों पर धांधली हुआ है। छात्रों का कहना है कि हम सब छात्र हैं और हम सत्याग्रह कर रहे हैं। जब तक दोबारा परीक्षा नहीं होती है तब तक हम संतुष्ट नहीं होते हैं। 600 छात्रों पर केस दर्ज हुआ है जो अज्ञात हैं लेकिन हम लोग पीछे नहीं हटेंगे। सत्य परेशान हो सकता है लेकिन परास्त नहीं।
30 Dec 2024, 11:22:00 AM IST
BPSC Students Protest Live: न्याय के लिए द्वार जाएंगे, छात्रों से मिल बोले पप्पू यादव
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की है। पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, ‘BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अक्षम्य अपराध है! इसके ख़िलाफ़ हर क़ीमत पर लड़ाई लड़ेंगे! आज PMCH में घायल छात्रों से मिले, कल राज्यपाल महोदय से मिलेंगे! न्याय के लिए हर द्वार जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में अन्याय नहीं होने देंगे! बच्चों के लिए मर मिटने को तैयार हैं!’
30 Dec 2024, 11:14:06 AM IST
BPSC Students Protest Live: शाम में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस ने पहले बिस्कोमान के सामने रोकने को प्रयास किया पर धक्का-मुक्की के बाद अभ्यर्थी आगे बढ़ गए। वहीं जेपी गोलंबर के पास बैरिकेडिंग कर मार्च को रोका गया। शाम सात बजे प्रशासन ने उदघोषणा की कि मुख्य सचिव ने छात्रों को वार्ता के लिए बुलावा भेजा है। पीके ने छात्रों से कहा कि पांच अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। संतुष्ट नहीं हुए तो सोमवार को छात्रों से बात कर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। मीडिया ने पूछा कि सीएम से वार्ता क्यों नहीं, तो उन्होंने कहा कि हम यहां रास्ता निकालने आए हैं।
शाम साढ़े सात बजे के बाद प्रशासन ने मार्च को अवैध घोषित करते हुए छात्रों से लौटने की अपील की। माइकिंग की गई। छात्र नहीं हटे। आखिरकार बल प्रयोग किया। पहले वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई। फिर लाठीचार्ज किया गया। पुलिस का एक्शन शुरू होने के बाद अफरातफरी मच गई। फ्रेजर रोड, एसपी वर्मा रोड से लेकर रामगुलाम चौक तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
30 Dec 2024, 11:12:20 AM IST
BPSC Students Protest Live: पीके के आने के बाद निकला मार्च
रविवार को दोपहर 1.30 बजे प्रशांत किशोर भी वहां पहुंचे। उनके आने के बाद गांधी मैदान का दस नंबर गेट खोला गया। ताकि वहां लगे मेले में आने-जाने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। इसके बाद छात्र संसद की शुरुआत हुई। छात्रों का कहना था कि पेपर लीक हुआ है और इसे रद्द किया जाए। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि यह आंदोलन छात्रों का है और आप जो निर्णय लेंगे हम उसके साथ रहेंगे। जब छात्रों ने मार्च करने का निर्णय लिया तो प्रशांत किशोर भी उनके साथ हो गए। उन्होंने मार्च का नेतृत्व भी किया।
30 Dec 2024, 11:11:18 AM IST
BPSC Students Protest Live: रविवार को सुबह में क्या हुआ
रविवार के दिन गांधी मैदान इलाके में बीपीएससी अभ्यर्थी 9 घंटे तक डटे रहे। दिन के करीब 11 बजे के आसपास अभ्यर्थियों का जमावड़ा गांधी मैदान में शुरू हो गया। इसके बाद रात आठ बजे तक आसपास के इलाके में गहमागहमी बनी रही। इस दौरान तीन घंटे तक जेपी गोलंबर रणक्षेत्र में तब्दील रहा। मार्च को लेकर अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच कई बार धक्का-मुक्की हुई। कभी छात्र आग बढ़ रहे थे तो कभी पुलिस उन्हें पीछे धकेल रही थी। गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के पास 11 बजे से अभ्यर्थियों का जुटान शुरू होने लगा था। देखते-देखते यह संख्या हजारों में तब्दील हो गई। सभी पीटी को रद्द करने को लेकर नारेबाजी करते रहे। उनके हाथों में तख्तियां और पोस्टर लिए हुए थे।
30 Dec 2024, 11:10:11 AM IST
BPSC Students Protest Live: लाठीजार्च के बाद जूता-चप्पल और मफलर छूटे
रविवार को लाठीचार्ज के दौरान मची भगदड़ में छात्र इधर-उधर भागने को मजबूर हो गए। पिटाई से बचने के लिए की कोशिश में कई छात्रों का जूता-चप्पल, मफलर और टोपी जेपी गोलंबर पर ही छूट गया। वहीं, कइयों के चश्मे भी टूट गए। माहौल शांत होने पर जब छात्र वापस मौके पर आए तो उन्हें उनका छूटा सामान नहीं मिला। काफी देर तक छात्र अपना सामान ढूढने दिखे।
30 Dec 2024, 11:08:52 AM IST
BPSC Students Protest Live: पीके के खिलाफ नारेबाजी
रविवार को बीपीएससी छात्रों के मार्च का नेतृत्व कर रहे प्रशांत किशोर 7 बजे तक छात्रों के साथ ही डटे रहे। इसके बाद चले गए। उनके जाने से कुछ छात्र भड़क गए और प्रशांत किशोर के खिलाफ ही नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों का कहना था कि यह उनका आंदोलन है और इसे वही संभालेंगे। किसी राजीनतिक दल की मदद की उन्हें जरूरत नहीं है।
30 Dec 2024, 10:55:28 AM IST
BPSC Students Protest Live: राजभवन पहुंचे पप्पू यादव
पटना में बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव राजभवन पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पप्पू यादव यहां छात्रों की मांग को लेकर राजभवन आए थे। बता दें कि पप्पू यादव ने गर्दनीबाग में धरनास्थल पर जाकर भी छात्रों का समर्थन किया था।
30 Dec 2024, 10:37:05 AM IST
BPSC Students Protest Live: प्रशांत किशोर का BPSC अभ्यर्थियों पर जमाया धौंस, पप्पू यादव का आरोप
बीपीएससी 70वीं की की 13 दिसम्बर को संपन्न पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग पर छात्र अड़े हैं। रविवार को दूसरी बार प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठियां चटकाई गईं जिसमें कई घायल हो गए। इसे लेकर राजनीति चरम पर है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जन सुराज के प्रशांत किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्वीट किया जिसमें वे धरने पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर धौंस जमाते दिख रहे हैं। पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर छात्रों को धमकाने का भी आरोप लगाया है।
30 Dec 2024, 10:30:44 AM IST
BPSC Students Protest Live: पटना में डटे हैं BPSC छात्र
रविवार को छात्रों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल के बाद भी छात्र अपनी मांगों को लेकर राजधानी पटना में डटे हुए हैं। छात्रों की मांग है कि 70बीपीएसपी परीक्षा को रद्द किया जाए। हालांकि, बिहार लोक सेवा आयोग यह पहले ही कह चुका है कि सिर्फ बापू सभागार में हुई परीक्षा को रद्द किया गया है और बीपीएससी की परीक्षा को अन्य केंद्रों पर रद्द नहीं किया जाएगा।
30 Dec 2024, 10:26:22 AM IST
BPSC Students Protest Live: मुख्य सचिव ने बातचीत के लिए बुलाया था
शाम सात बजे प्रशासन ने उदघोषणा की कि मुख्य सचिव ने छात्रों को वार्ता के लिए बुलावा भेजा है। पीके ने छात्रों से कहा कि पांच अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। संतुष्ट नहीं हुए तो सोमवार को छात्रों से बात कर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। मीडिया ने पूछा कि सीएम से वार्ता क्यों नहीं, तो उन्होंने कहा कि हम यहां रास्ता निकालने आए हैं। शाम साढ़े सात बजे के बाद प्रशासन ने मार्च को अवैध घोषित करते हुए छात्रों से लौटने की अपील की। माइकिंग की गई। छात्र नहीं हटे। आखिरकार बल प्रयोग किया।
30 Dec 2024, 10:25:57 AM IST
BPSC Students Protest Live: ट्रेन के इंजन पर चढ़े प्रदर्शनकारी
आरा में बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोका गया है। प्रदर्शनकारी ने कहा कि बीपीएसी छात्रों का अपमान किया जा रहा है। हमारी मांग है कि जो छात्र मांग कर रहे हैं कि परीक्षा रद्द हो उसे रद्द किया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारी काफी आक्रोशित नजर आए। आरा में प्रदर्शनकारी ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए थे। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि छात्रों की आवाज को पुलिस की लाठी से दबाया जा रहा है।
30 Dec 2024, 10:07:06 AM IST
BPSC Students Protest Live: संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को रोका
बीपीएससी छात्रों के समर्थन में बिहार में चक्का जाम का असर दिखने लगा है। दरभंगा में बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को रोका गया है। आरा में आइसा ने ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया है।
30 Dec 2024, 10:04:29 AM IST
BPSC Students Protest Live: दरभंगा रेलवे स्टेशन पर लेफ्ट और RJD का प्रदर्शन
बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आइसा और लेफ्ट का प्रदर्शन जारी है। दरभंगा रेलवे स्टेशन पर लेफ्ट और राजद ने प्रदर्शन किया है। आरा में पैसेंजर ट्रेन को रोक कर नारेबाजी की गई है। अरवल में सड़क पर माले ने प्रदर्शन किया है।
30 Dec 2024, 10:01:12 AM IST
BPSC Students Protest Live: बवाल के बाद प्रशांत किशोर समेत इन सभी पर केस
रविवार को पटना मेें हुए बवाल के बाद 21 नामजद तथा 600 अज्ञात लोगों को एफआईआर दर्ज की गई है।
1.मनोज भारती (अध्यक्ष जन सुराज पार्टी)
2.रह्मांशु मिश्रा, कोचिंग संचालक
3. निखिल मणि तिवारी
4. सुभाष कुमार ठाकुर
5. शुभम स्नेहिल
6. प्रशांत किशोर ( एवं 2 बाउंसर जो प्रशांत किशोर के साथ थे)
7. आनंद मिश्रा
8. आर के मिश्रा ( राकेश कुमार मिश्रा )
9. विष्णु कुमार
10. सुजीत कुमार (सुनामी कोचिंग)
सहित कुल 21 नामजद और 600–700 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।