Hindi Newsबिहार न्यूज़body of girlfriend lying in boyfriends house for 3 days in Muzaffarpur Bihar for last rites

3 दिनों से प्रेमी के घर पड़ी है प्रेमिका की लाश, गांव वाले बोले- जिसने घर तोड़ा वही करेगा संस्कार

  • मनीषा की शादी अहियापुर में हुई थी। उसकी एक सात साल की बेटी भी है। उसका बाबुल के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। इस वजह से विवाद हुआ तो वह ससुराल छोड़कर अकेले मायके में बेटी के साथ रहती थी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
3 दिनों से प्रेमी के घर पड़ी है प्रेमिका की लाश, गांव वाले बोले- जिसने घर तोड़ा वही करेगा संस्कार

बिहार के मुजफ्फरपुर से विवाहित महिला के प्रेम संबंध का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। प्रेमी को लेकर परिवार में हुए विवाद में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके बाद महिला के परिजनों ने उसकी लाश को प्रेमी के दरवाजे पर रख दिया जो समस्तीपुर में है। डर के मारे प्रेमी का पूरा परिवार फरार है तो मुजफ्फरपुर के हत्था और समस्तीपुर थानों की महिला अंतिम संस्कार को लेकर उलझ गयी है। तीन दिनों से प्रेमी के दरवाजे पर महिला का शव पड़ा और अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा है। महिला के माता पिता बेंगलुरु में रहते हैं। गांव वालों का कहना है कि जिसने महिला का घर तोड़ा वही उसका अंतिम संस्कार करेगा।

महिला के दाह संस्कार करने को लेकर सामाजिक तौर पर प्रयास भी जारी रहा। इधर, तथाकथित प्रेमी के घर के बगल के लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। बगलगीर ने कहा कि शव के दुर्गंध से लोग परेशान हैं। वहीं सदर इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, सीओ शशि रंजन भी घटनस्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। स्थानीय मुखिया सुनील पासवान, सरपंच दिनेश पासवान, पूर्व मुखिया कैलाश सहनी, सीपीआईएम नेता उमेश शर्मा, हत्था क्षेत्र के पूर्व मुखिया चुन्नू सहनी आदि सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक स्तर पर महिला के परिजनों से बात कर शव के दाह संस्कार के लिए पहल कर रहे थे। इस दौरान महिला के मामा व भाई से बातचीत करने के प्रयासरत थे। मंगलवार शाम तक महिला का शव प्रेमी युवक के घर पर ही पड़ा था। वहीं शव से दुर्गंध आने लगी है।

ये भी पढ़ें:शराबी पति से तंग महिला का खौफनाक फैसला, केरोसिन छिड़क लगाई आग

इधर प्रेमी युवक का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है जबकि महिला के माता-पिता बेंगलुरु से कोलकता पहुंच कर बिहार के लिए ट्रेन पकड़ चुके हैं।। हत्था पुलिस के अनुसार मृतक महिला के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के मलाह टोली में सुरेश सहनी की विवाहिता पुत्री मनीषा कुमारी का शव उसके मायका में फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को महिला के मामा को सौंप दिया था। महिला का शव घर आने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगौरा निवासी राजेश कुमार राय उर्फ आलोक के पुत्र बाबुल कुमार के घर पर खकर लौट गए थे। ग्रामीणों का कहना था कि युवक ने महिला से शादी कर रखी है इसलिए दाह संस्कार युवक का परिजन करेंगे।

ये भी पढ़ें:हाजीपुर में स्कूल पर ताबड़तोड़ बम बरसा रहे अपराधी, VIDEO दिखा तेजस्वी ने कसा तंज

गांव के लोगों ने कहा कि मनीषा की शादी अहियापुर में हुई थी। उसकी एक सात साल की बेटी भी है। उसका बाबुल के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। इस वजह से विवाद हुआ तो वह ससुराल छोड़कर अकेले मायके में बेटी के साथ रहती थी। पति से उसका मुकदमा चल रहा है। पिता माता बेंगलुरु में रहते हैं। 9 मार्च को उसकी घर में फंदे से लटकी लाश मिली तो सनसनी फैल गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें