Hindi NewsBihar Newsbjp can give ticket to maithili thakur from alinagar in bihar chunav vinod narayan jha bennipati
मैथिली ठाकुर को अलीनगर से लड़ा सकती है बीजेपी, बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा का हटना मुश्किल?

मैथिली ठाकुर को अलीनगर से लड़ा सकती है बीजेपी, बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा का हटना मुश्किल?

संक्षेप: अब भले ही मैथिली ठाकुर ने बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है लेकिन यहां से मौजूदा विधायक विनोद नारायण झा का टिकट काटना बीजेपी के लिए आसान नहीं है। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि बीजेपी मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट थमा सकती है।

Tue, 7 Oct 2025 01:05 PMNishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, मधुबनी
share Share
Follow Us on

बिहार चुनाव को लेकर पूरे राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं। हाल ही में सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ हुई मुलाकात के बाद चर्चा तेज है कि बीजेपी मैथिली को मधुबनी या दरभंगा की किसी विधानसभा सीट से टिकट दे सकती है। बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र बेनीपट्टी से बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मैथिली ने कहा कि उनका उनके गृह क्षेत्र से अलग ही जुड़ाव है और अगर वह अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत वहां से करेंगी तो वह बहुत कुछ सीख सकेंगी। मैथिली ने पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावडे और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। इसके बाद से उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:मैं भी चुनाव लड़ूंगा, प्रशांत किशोर बोले;इस दिन पार्टी प्रत्याशियों का होगा ऐलान
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा का टिकट काटना आसान नहीं

अब भले ही मैथिली ठाकुर ने बेनीपट्टी (मधुबनी) से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है लेकिन यहां से मौजूदा विधायक विनोद नारायण झा का टिकट काटना बीजेपी के लिए आसान नहीं है। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि बीजेपी मैथिली ठाकुर को दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट थमा सकती है। विनोद नारायण झा जेपी आंदोलन के समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं। विनोद नारायण झा बीजेपी के दिग्गज दिवंगत नेता सुशील मोदी के करीबी भी रहे हैं।

इतना ही नहीं विनोद नारायण झा की गिनती यहां के दिग्गज नेताओं में होती है। वो बेनीपट्टी से दो बार विधायक और एक बार एमएलसी भी रहे हैं। उम्र के फैक्टर पर भी विनोद नारायण झा का पलड़ा ज्यादा कमजोर नजर नहीं आता है। विनोद नारायण झा अभी 68 साल के हैं और उनसे ज्यादा उम्र के नेता अभी बीजेपी में और सरकार में पद पर हैं।

ये भी पढ़ें:यह जूता आबंडेकर पर फेंका गया, CJI गंवई पर हमले के बाद बोले तेजस्वी; BJP को लपेटा

जाति की बात करें तो बेनीपट्टी विधानसभा सीट पर ब्राह्मण वोटरों का दबदबा माना जाता है। इसके बाद यहां यादव वोटर अहम माने जाते हैं। पिछले चुनाव में विनोद नारायाण झा ने कांग्रेस की भावना झा को नजदीकी लडा़ई में पटखनी दी थी। हालांकि, 2015 में कांग्रेस की भावना झा ने विनोद नारायण झा को धूल चटा दी थी।

मैथिली ठाकुर को अलीनगर से मिल सकता है टिकट

जाहिर है बेनीपट्टी से विधायक विनोद नारायण झा का टिकट काट कर मैथिली ठाकुर को देना बीजेपी के लिए मुश्किलों भरा फैसला साबित हो सकता है। अलीनगर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां भी अभी बीजेपी के मिश्रीलाल यादव मौजूदा विधायक हैं। मैथिली ठाकुर को टिकट देने के लिए बीजेपी को मिश्रीलाल का टिकट काटना होगा। हालाकि, यह भी सच है कि अलीनगर के मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव पर बगावत के भी आरोप लग चुके हैं। दरअसल मिश्रीलाल यादव ने पिछला चुनाव मुकेश सहनी की पार्टी के टिकट पर लड़ा था। वो यहां से चुनाव जीत भी गए थे। जब मुकेश सहनी एनडीए से अलग हुए तब मिश्रालाल यादव बीजेपी में लौट गए।

मिश्रीलाल यादव को लेकर अटकलें लग रही हैं कि वो चुनाव से पहले पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में बीजेपी को यहां एक ऐसे चेहरे की दरकार होगी जो इस चुनाव में बिल्कुल फिट बैठे। मैथिली ठाकुर मिथिलांचल की प्रभावशाली चेहरे के तौर पर जानी जाती हैं। मैथिली और भोजपुरी जैसी स्थानीय भाषाओं में लोकगीत, पारंपरिक भजन और छठ गीत गाकर उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी मैथिली ठाकुर के प्रशंसकों की संख्या काफी ज्यादा है। मैथिली ठाकुर युवाओं की पसंद भी हैं।

अलीनगर सीट पर भी ब्राह्मणों की आबादी अच्छी है। माना जा रहा है कि बीजेपी को इस सीट से एक साफ-सुथरी छवि के ब्राह्मण चेहरे की तलाश है और मैथिली ठाकुर इस पैमाने पर भी 100 फीसदी सटीक बैठती हैं। मैथिली ठाकुर चर्चित और अच्छी छवि की हैं ऐसे में वो यहां ओबीसी, दलित वोट या अन्य जाति के वोटों पर भी अच्छा-खासा प्रभाव डाल सकती हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में चुनाव लड़ने पर मैथिली ठाकुर ने भी कर दिया इशारा, पसंद की सीट भी बताई
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।