Hindi Newsबिहार न्यूज़Bizarre case on Rahul Gandhi man shocked by his statement milk spiled from bucket

राहुल गांधी के बयान से सदमे में आया युवक, बाल्टी से गिर गया 5 लीटर दूध; केस दर्ज

राहुल गांधी के खिलाफ बिहार के समस्तीपुर में एक विचित्र मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी का इंडियन स्टेट (भारतीय राज्य) से लड़ाई वाला बयान सुनकर उसे सदमा लगा और उसके हाथ में रखी बाल्टी से 5 लीटर दूध नीचे गिर गया। उसे 250 रुपये का नुकसान हुआ।

पीटीआई पटनाTue, 21 Jan 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी के बयान से सदमे में आया युवक, बाल्टी से गिर गया 5 लीटर दूध; केस दर्ज

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बिहार के समस्तीपुर में एक अजीबोगरीब केस दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के भारत राज्य के खिलाफ लड़ाई वाला बयान सुनकर उसे झटका लगा। इससे दूध से भरी बाल्टी उसके हाथ से खिसक गई और उसमें रखा 5 लीटर दूध नीचे गिर गया। दूध की कीमत 50 रुपये प्रति लीटर थी। उसे कुल 250 रुपये का नुकसान हुआ है।

शिकायतकर्ता का नाम मुकेश चौधरी है। वह रोसरा के सोनूपुर गांव के रहने वाले हैं। मुकेश ने सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मुकदमा चलाने की मांग की। चौधरी ने दावा किया कि पिछले सप्ताह राहूल गांधी का बयान सुनकर उन्हें सदमा लगा, कांग्रेस सांसद देश की संप्रभुता को खतरे में डाल रहे हैं। हालांकि, अभी यह नहीं पता चल पाया है कि अदालत ने याचिका स्वीकार की है या नहीं।

ये भी पढ़ें:बुरे फंसे केजरीवाल? पटना सिविल कोर्ट में केस दायर; क्या है मामला, जानिए

बता दें कि 15 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस के नए कार्यालय के उद्घाटन के दौरान राहुल गांधी ने एक बयान दिया था, जिस पर विवाद छिड़ गया। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई भाजपा और आरएसएस जैसे संगठनों से ही नहीं, बल्कि भारतीय राज्य यानी इंडियन स्टेट से भी है। बीजेपी और आरएसएस ने देश के हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है। इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ असम में भी एफआईआर दर्ज हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें