Hindi NewsBihar NewsBike stolen during Rahul Gandhi voter tour Dhaba owner said commandos took the bike
राहुल गांधी की वोटर यात्रा में बाइक चोरी! ढाबा संचालक बोला- कमांडो गाड़ी ले गए

राहुल गांधी की वोटर यात्रा में बाइक चोरी! ढाबा संचालक बोला- कमांडो गाड़ी ले गए

संक्षेप: राहुल गांधी की 27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बाइक चोरी का मामला सामने आया है। ढाबा संचालक शुभम सौरभ ने आरोप लगाया है कि राहुल की सुरक्षा में तैनात कमांडो उनके पिता से पल्सर बाइक ले गए। लेकिन अभी तक मिली नहीं है। इस मामले में वो कई जिलों के चक्कर काट चुके हैं। 

Sun, 31 Aug 2025 04:19 PMsandeep लाइव हिन्दुस्तान, लखीसराय
share Share
Follow Us on

दरभंगा में 27 अगस्त को आयोजित इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सुरक्षा कमांडो पर एक युवक ने पल्सर बाइक की चोरी करने का आरोप लगाया है। एनएच 27 के किनारे मब्बी के पास मां दुर्गा लाइन होटल का संचालन करने वाले शुभम सौरभ ने लगाया है। उसका कहना है कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान 27 तारीख को राहुल गांधी के सुरक्षा घेरे में तैनात एक कमांडो ने उसके पिता अनिल राय की पल्सर 220 बाइक जबरन ले ली और यात्रा के बाद उसे वापस नहीं किया। शुभम सौरभ बाइक की तलाश के लिए उसी दिन से जगह-जगह भटक रहा है, लेकिन बाइक अभी तक नहीं मिली है। बाइक की तलाश में उसने कई जिलों के चक्कर लगाए हैं।

शुभम सौरभ ने मीडिया को बताया कि उस दिन उसके लाइन होटल से कुल सात बाइक को यात्रा में ले जाया गया था। जिनमें से 6 बाइक जहां-तहां लुढ़की मिली। उसकी बाइक अभी तक नहीं मिली है। उसने कहा कि राहुल गांधी के सुरक्षा कर्मी ने बार-बार आग्रह कर उसके पिता से बाइक ली थी। जब बाइक नहीं मिली तो उसने सुरक्षा कर्मी को फोन किया। इसके बाद उसे पहले सीतामढ़ी और इसके बाद ढाका बुलाया गया। वहां भी बाइक नहीं मिली। इसके बाद उसे कांग्रेस के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से बात करने को कहा गया। उनसे भी बात करने का कोई फायदा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:राहुल की यात्रा में पॉकेटमारों का आतंक, पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं की जेब कटी
ये भी पढ़ें:हरियाणा की जीप नहीं बिहार की बुलेट पर चढ़े राहुल, राजेश कुमार बिना हेलमेट घूमे
ये भी पढ़ें:मोदी को गाली: कांग्रेस दफ्तर पर भाजपा का हल्ला बोल, मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

शुभम सौरभ ने कहा कि उसने इसकी शिकायत मब्बी थाने की पुलिस से की। हालांकि उसने अभी तक इस संबंध में पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया है। मब्बी थाने पर मौजूद एक पुलिस कर्मी ने कहा कि हम लोग वोटर अधिकार यात्रा को लेकर एक सितंबर तक व्यस्त हैं। इसके बाद तुम्हारी बाइक खोजकर दे देंगे। शुभम सौरभ ने अब तक बाइक नहीं मिलने पर इसकी चोरी हो जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पूछने पर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इस संबंध में कोई जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी